Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsPedestrian Laborer Killed by Unknown Vehicle in Sitamarhi Driver Flees Scene

अनियंत्रित वाहन ने मजदूर को रौंदा, मौत

सीतामढ़ी के बथनाहा थाना क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे मजदूर को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान ललीत मुखिया के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 25 Feb 2025 12:41 AM
share Share
Follow Us on
अनियंत्रित वाहन ने मजदूर को रौंदा, मौत

सीतामढ़ी। जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के रमनगरा के कमलदह चौक के समीप एनएच पर पैदल जा रहे मजदूर को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। जिससे मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। मृतक की पहचान भूतही थाना के भूतही रजिस्ट्री कार्यालय के समीप के रहने वाले सुवंश मुखिया के पुत्र ललीत मुखिया के रूप में की गयी है। हादसे के बाद थोड़ी देर के लिए एनएच पर अफरा-तफरी मच गयी। स्थानीय लोगों ने ललीत को ऑटो पर लादकर सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं, इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी। साथ ही इसकी सूचना मृतक के परिजन को दी गयी। सूचना पर मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। परिजन ने बताया कि रमनगरा में राज मिस्त्री के साथ कार्य करने आए थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पार करने के दौरान वाहन ने ठोकर मार दिया। जिससे वे सड़क पर दूर जा गिरे। स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल भेजा, जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने सदर अस्पताल में पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया। वहीं परिजन के बयान को आगे की कार्रवाई के लिए स्थानीय थाना को भेज दिया। उधर, मौत के बाद से ही मृतक की मां और पत्नी का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें