Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsPatna High Court Orders Inquiry into Alleged Encounter Killing of Prince Kumar

हाईकोर्ट ने मांगी एनकाउंटर की रिपोर्ट

पटना हाई कोर्ट ने प्रिंस कुमार की कथित एनकाउंटर हत्या मामले की सुनवाई की। न्यायमूर्ति विवेक चौधरी ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ दायर शिकायत पर कार्रवाई की जानकारी मांगी। प्रिंस की हत्या 20 मार्च 2023 को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीThu, 20 Feb 2025 01:22 AM
share Share
Follow Us on
हाईकोर्ट ने मांगी एनकाउंटर की रिपोर्ट

सीतामढ़ी। पटना हाई कोर्ट ने कथित एनकाउंटर में आवेदक के पुत्र प्रिंस कुमार की हत्या किए जाने के मामले में सुनवाई की। न्यायमूर्ति विवेक चौधरी की एकलपीठ ने सुनील कुंवर की ओर से दायर अर्जी पर सुनवाई करते हुए पुलिसकर्मियों के विरुद्ध दायर किए गए शिकायत वाद पर की गई कार्रवाई की जानकारी उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। कोर्ट ने सीतामढ़ी के एसपी व पुपरी के अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी को यह आदेश दिया है। आवेदक के अधिवक्ता जगन्नाथ सिंह ने कोर्ट को बताया कि आवेदक सुनील कुंवर उर्फ सुनील सिंह के पुत्र की फर्जी एनकाउंटर में 20 मार्च 2023 को हत्या कर दी गई। इसमें चौबीस पुलिस पदाधिकारियों व उनके सहयोगी आरक्षियों पर घटना का अंजाम देने का आरोप लगाया गया। इस मामलें में नानपुर थाना कांड संख्या 133/2023 दर्ज किया गया। 28 मार्च 2023 को आवेदक ने सीतामढ़ी एसपी के समक्ष पुलिसकर्मियों द्वारा उनके पुत्र की फर्जी एनकाउंटर में हत्या किये जाने के सम्बन्ध में अभ्यावेदन दिया। 5 अप्रैल 2023 को एक परिवाद पत्र दाखिल किया ,जिसमें सीतामढ़ी एसपी से रिपोर्ट मांगा गया। इस मामले में आगे की सुनवाई आगामी 18 मार्च को होगी।

क्या था मामला::

नानपुर थाना क्षेत्र के बुधनगरा गांव में 20 मार्च 2023 की सुबह पुलिस के साथ मुठभेड़ में शराब धंधेबाज प्रिंस कुमार सिंह उर्फ नेपाली (30) की मौत हो गई थी। मुठभेड़ के बाद प्रिंस के तीन शागिर्दों ने सरेंडर कर दिया था। मौके से पुलिस ने एक पिस्टल बरामद की थी। बताया गया था कि प्रिंस ने रविवार शाम को गांव में फायरिंग की थी। इसके बाद पहुंची पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी की। प्रिंस शागिर्दों के साथ बुधनगरा व यजुआर के बीच एक बगीचे में बनी झोपड़ी में था। पुलिस की घेराबंदी देख प्रिंस ने भागने के दौरान फायरिंग कर दी। इसके जवाब में पुलिस ने भी उस पर गोली चला दी। इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए बोखड़ा पीएचसी ले जाया गया, जहां से चिकित्सक ने सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर कर दिया। सीतामढ़ी ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मामले में नानपुर के तत्कालीन थानाध्यक्ष राकेश रंजन के बयान पर एफआईआर की गई थी। इसमें बताया गया था कि प्रिंस के ऊपर नानपुर थाने में चार और मुजफ्फरपुर के कटरा में दो मामले दर्ज हैं। वह नानपुर थाने के दो कांडों में फरार था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें