Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsOnline Offline Applications for Backward Class Girls Residential School in Sitamarhi Open Until February 28 2025-26

छात्राओं को 28 तक आवेदन जमा करने का दिया मौका

सीतामढ़ी में पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कन्या प्लस टू आवासीय विद्यालय के लिए आवेदन ऑनलाइन/ऑफलाइन लिया जा रहा है। अंतिम तिथि 28 फरवरी है। प्रवेश पत्र 3 से 8 मार्च तक जारी होंगे और परीक्षा 9 मार्च को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 24 Feb 2025 01:28 AM
share Share
Follow Us on
छात्राओं को 28 तक आवेदन जमा करने का दिया मौका

सीतामढ़ी, एक प्रतिनिधि। जिले में संचालित पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कन्या प्लस टू आवासीय विद्यालय, सीतामढ़ी में वर्ष 2025-26 के लिए आवेदन ऑनलाइन /ऑफलाइन माध्यम से लिया जा रहा है। आवेदन देने की अंतिम तिथि 28 फरवरी है। आवेदन प्रक्रिया के बाद 3 मार्च से 8 मार्च तक प्रवेश पत्र प्रदान किया जाएगा। परीक्षा की तिथि 9 मार्च है। कक्षा का प्रारंभ 01 अप्रैल से किया जाएगा। उक्त जानकारी पूजा सिंह, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी, जिला कल्याण कार्यालय सीतामढ़ी द्वारा दी गई। इसके तहत उन्हें 10 हजार 850 रुपया वार्षिक आर्थिक मदद के साथ पोशाक, दवा एवं मासिक चिकित्सीय परीक्षण की सुविधा दी जाएगी। उक्त आवासीय विद्यालय में 24 ७7 बिजली की सुविधा के साथ जीविका द्वारा मेस का संचालन किया जाएगा। साथ ही उक्त विद्यालय में बीपीएससी द्वारा चयनित शिक्षक होंगे। बताया कि कक्षा 6 में 40, कक्षा 7 में 02 और कक्षा 9 में 40 सीट उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि अभी यह विद्यालय पश्चिमी चंपारण के धमौरा में संचालित है, जल्द ही यह सीतामढ़ी के मेजरगंज में शिफ्ट हो जाएगा। विदित हो कि सीतामढ़ी के मेजरगंज प्रखंड में 5 एकड़ के रकबा में 520 क्षमता वाला अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय 2 विद्यालय का निर्माण हो रहा है, जहां पिछड़े वर्ग की छात्राओं के लिए सभी तरह की सुविधा उपलब्ध होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें