Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsOne-Day Workshop on Health Nutrition and Sanitation for Jeevika Didis in Shivhar

परिवार नियोजन अभिशरण कार्यक्रम में जीविका का महत्वपूर्ण योगदान

शिवहर में जीविका दीदी के लिए स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। उद्घाटन सीएस डा. देवदास चौधरी और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी कैप्टन डा. अरुण कुमार सिन्हा ने किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 23 Feb 2025 01:45 AM
share Share
Follow Us on
परिवार नियोजन अभिशरण कार्यक्रम में जीविका का महत्वपूर्ण योगदान

शिवहर। जीविका दीदी को स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता पर समझ बनाने से संबंधित एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन शनिवार को नगर के एक सभागार में किया गया। जिसका उद्घाटन सीएस डा. देवदास चौधरी एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी कैप्टन डा. अरुण कुमार सिन्हा सहित अन्य दीप जलाकर किया। कहा कि जीविका दीदी हर क्षेत्र में अच्छा काम कर रही है स्वास्थ्य विभाग के साथ जीविका का अभिन्न जुड़ाव है। अस्पताल की साफ सफाई से लेकर खान-पान तक का काम जीविका के माध्यम से ही संचालित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जीविका के माध्यम से स्वास्थ्य हेल्प डेस्क भी सदर अस्पताल में चलाया जा रहा है। जिसके माध्यम से गांव के ऐसे लोग जिन्हें अस्पताल की कोई जानकारी नहीं है वह भी अपना इलाज सहज वह आसानी से करवा पा रहे है। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन अभिशरण कार्यक्रम में जीविका का महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ है। जीविका प्रोजेक्ट मैनेजर सौम्या ने कहा कि स्वास्थ्य एवं पोषण जीविका का महत्वपूर्ण विषय है। स्वास्थ्य व्यक्ति का सबसे पहला धन है। बिना स्वास्थ्य के आजीविका संवर्धन संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि जीविका दीदियों को फ्लिप चार्ट एवं अन्य रोचक खेल के द्वारा प्रशिक्षण दे कर स्वास्थ्य एवं पोषण की समझ बनाई जाती है एवं सरकारी की स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं से जोड़ा जाता है। कहा कि भारत सरकार द्वारा इस कार्यक्रम को बेस्ट प्रैक्टिस में शामिल किया गया है जो जीविका, स्वास्थ्य विभाग, पीसीआइ एवं पीएफआइ के लिए हर्ष का विषय है। स्वास्थ्य एवं पोषण कंसल्टेंट बिनोद कुमार ने बच्चों के लिए 1000 दिन क्यों महत्वपूर्ण है इस विषय पर जानकारी देकर समझ बनाया। जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक गुलाम कौसर ने कहा कि ये कार्यशाला से कर्मियों के ज्ञान में वृद्धि होता है एवं काम करने का नया जोश पैदा होता है। मौके पर स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता एवं विशेष कर परिवार नियोजन अभिशरण कार्यक्रम में बेहतरीन काम करने वालों सम्मानित किया गया। सम्मानित किए जाने वालों में शिवहर सदर के प्रखंड परियोजना प्रबंधक लाल बाबू साह, पिपराही के स्वास्थ्य पोषण नोडल मधुसूदन राम, पीएफआइ के जिला समन्वयक जाहिद हुसैन, ज़िला स्वास्थ्य समिति, शिवहर के डीसीएम रवि कुमार आदि शामिल हैं। जबकि तरियानी के प्रभारी प्रखंड परियोजना प्रबंधक सुमन कुमार को उत्कृष्ट लीडर का अवॉर्ड दिया है। सभी को मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया। प्रभारी प्रबंधक स्वास्थ्य एवं पोषण ओसामा हसन ने संचालन किया। मौके पर प्रोग्राम मैनेजर पीसीआइ अनिला सैमुअल, कंसल्टेंट पीसीआइ, विनोद कुमार प्रखंड परियोजना प्रबंधक, सामुदायिक समन्वयक, क्षेत्रीय समन्वयक एवं सभी विषयगत प्रबंधक एवं प्रशिक्षण अधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें