Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsNorth Bihar Power Distribution Company Honors Employees for Revenue Collection Success

35 करोड़ का लक्ष्य, वसूले गए 37 करोड़

पुपरी में नार्थ बिहार पावर ड्ट्रिरीब्यूशन कंपनी ने राजस्व संग्रहण में उत्कृष्टता के लिए कर्मियों का सम्मान समारोह आयोजित किया। कार्यपालक विधुत अभियंता मो. नवील अंसारी ने कहा कि 34 करोड़ 90 लाख के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 25 April 2025 05:28 PM
share Share
Follow Us on
35 करोड़ का लक्ष्य, वसूले गए 37 करोड़

पुपरी। नार्थ बिहार पावर ड्ट्रिरीब्यूशन कंपनी द्वारा वर्ष 2024-2025 के मार्च माह में राजस्व संग्रहण के लक्ष्य प्राप्ति में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पदाधिकारियों व कर्मियों के लिए स्थानीय पावर सब स्टेशन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें विभन्नि सेक्शन के कर्मियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यपालक विधुत अभियंता मो. नवील अंसारी ने समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि आप सभी के मेहनत का नतीजा है कि डिवीजन स्तर पर 34 करोड़ 90 लाख नर्धिारित लक्ष्य से बढ़कर 37 करोड़ 22 लाख की राजस्व वसूली हो सकी है। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली के साथ नर्बिाध बिजली आपूर्ति बहाल रखने के लिये भी सभी को काम करना है। सभी से अनुशासन में रहकर कार्य करने को कहा। समारोह को सहायक विधुत अभियंता धीरेंद्र कुमार धीरज, कनीय अभियंता पुपरी रवि भूषण कुमार, नानपुर गौरव कुमार, बाजपट्टी जावेद अशरफ, चोरौत रमेश कुमार, बोखड़ा आशीष कुमार सन्हिा आदि ने संबोधत किया। समारोह में पुपरी सेक्शन के लाइनमैन राजीव कुमार, रमेश कापर, अरुण कापर, दिनेश राम, अनिल महतो, डाटा आपरेटर रौशन कुमार, लक्ष्मीकांत ठाकुर आदि को सम्मानित किया गया। चोरौत से सुनील, गणेश, नानपुर सेक्शन में नवल कुमार, बाजपट्टी से जकाउल्लाह, रंजीत कुमार, नयाजउद्दीन के अलाबा नवल ठाकुर, धीरज कुमार आदि को सम्मानित किया गया। मौके पर डिवीजन स्तर के कई कनीय अभियंता, सहायक अभियंता आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें