Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsNitish Kumar s Historic Decision to Develop Punaura Dham as International Pilgrimage Site

पुनौराधाम को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय तीर्थ का दर्जा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुनौरा धाम को अंतरराष्ट्रीय तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में नोएडा की डिजाइनर कंसल्टेंसी को इस कार्य के लिए नियुक्त किया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 26 April 2025 07:35 PM
share Share
Follow Us on
पुनौराधाम को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय तीर्थ का दर्जा

सीतामढ़ी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पुनौरा धाम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भव्य तीर्थ स्थल के रुप में विकसित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए इस ऐतिहासिक नर्णिय के अंतर्गत, देश की प्रतष्ठिति नोएडा की डिजाइनर कंसल्टेंसी को इस कार्य हेतु मनोनीत किया गया है। इस नर्णिय पर जिलेवासियों के बीच खुशी की लहर है। जेपी सेनानी व जदयू नेता विमल शुक्ला ने सीएम नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह नर्णिय काबिले तारीफ है और जिलेवासियों के लंबे समय से किए जा रहे सपनों को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि संसदीय चुनावों के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह एवं तत्कालीन बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने पुनौरा धाम के विकास को लेकर आश्वासन दिया था। उसी वादे की परिणति अब दिखने लगी है, जिसका लाभ देवेश चंद्र ठाकुर को चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत दिलाकर सीतामढ़ी का सांसद बनाने में भी मिला। अब अयोध्या की तर्ज पर माँ जानकी की जन्मभूमि भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय धार्मिक पर्यटन के मानचत्रि पर विशेष स्थान मिलने जा रहा है। इस ऐतिहासिक नर्णिय के लिए पूरे जिले की ओर से मुख्यमंत्री एवं सांसद को आभार और शुभकामनाएँ प्रकट की गई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें