Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsNew Train Service from Raxaul to Janakpur via Sitamarhi A Long-Awaited Journey Resumes

दो दशक बाद रक्सौल से जयनगर को मिली ट्रेन

सीतामढ़ी में रक्सौल से जयनगर के लिए नई ट्रेन सेवा की अधिसूचना जारी हुई है। यह ट्रेन 26 जनवरी से शुरू होगी और इसका उद्घाटन 25 जनवरी को होगा। जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सुन्दरका ने इस निर्णय का स्वागत किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 20 Jan 2025 12:57 AM
share Share
Follow Us on
दो दशक बाद रक्सौल से जयनगर को मिली ट्रेन

सीतामढ़ी। रक्सौल से जयनगर वाया सीतामढ़ी, दरभंगा के लिए ट्रेन की अधिसूचना जारी होने पर केन्द्रीय रेलवे रेलयात्री संघ सह कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इण्डिया ट्रेडर्स (कैट) के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सुन्दरका ने प्रसन्नता व्यक्त की है। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, सीतामढ़ी सांसद देवेश चन्द्र ठाकुर, रेल महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह, रेल मण्डल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव, सीपीटीएम एवं रेल पदाधिकारियों व सीतामढ़ी की जनता को धन्यवाद देकर बधाई दी। जिलाध्यक्ष सुन्दरका ने कहा कि जयनगर के लिए ट्रेन रूट दो दशक से बंद था, जिसके शुरू करने की मांग बहुत दिनों से हो रही थी। अब जयनगर के लिए नई ट्रेन संख्या 75216 - 75215 रक्सौल - जयनगर डेमू पैसेंजर भाया सीतामढ़ी का परिचालन 26 जनवरी से शुरू होगा और उद्घाटन 25 जनवरी को है। जिलाध्यक्ष सुन्दरका ने बताया कि ट्रेन 75216 रक्सौल से संध्या 7.35 बजे खुलकर घोड़ासहन, बैरगनिया होते हुए सीतामढ़ी रात्रि 9.50 बजे पहुंचेगी।में पहुंच कर 5 मिनट स्टॉपेज देकर रात्रि 9.55 बजे में खुलेगी।

फिर जनकपुर रोड, दरभंगा, सकरी, पंडौल, मधुबनी, राजनगर होते हुए सुबह 3.10 बजे में जयनगर पहुचेंगी। जयनगर से लौटने में ट्रेन संख्या 75215 जयनगर से सुबह 3.35 बजे खुलकर सुबह 7.57 बजे सीतामढ़ी पहुचेंगी और 5 मिनट स्टॉपेज के बाद सुबह 8.02 बजे खुलकर सुबह 10.20 बजे में रक्सौल पहुचेंगी। जिलाध्यक्ष सुन्दरका ने कहा कि ट्रेन के शुरू होने से बहुत सुकून मिल रहा है, सीतामढ़ी रेल यात्रियों के लिए यह खुशी का दिन है। सांसद देवेश चन्द्र ठाकुर से बहुत उम्मीदें हैं। अब लग रहा है कि सीतामढ़ी यात्रियों की अन्य आधारभूत मांगे जल्दी पूरी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें