Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsNepal Smuggling Bust Three Arrested with 900 Bottles of Alcohol

नेपाल से ला रहे 900 बोतल शराब के साथ तीन गिरफ्तार

सुरसंड पुलिस ने नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही छह बोरी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। तस्करों को पकड़ने के दौरान एक जवान जख्मी हुआ। पुलिस ने चार बाइक और शराब जब्त की है। फरार तस्कर की तलाश...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 24 Feb 2025 01:29 AM
share Share
Follow Us on
नेपाल से ला रहे 900 बोतल शराब के साथ तीन गिरफ्तार

सुरसंड, एक संवाददाता। नेपाल से तस्करी कर चार बाइक पर लादकर लायी जा रही छह बोरी में रखी तीस कार्टन से लगभग नौ सौ बोतल शराब के साथ सुरसंड पुलिस ने विररख-बखरी गांव के निकट एसएच 87 पर तीन तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि तस्करों को खदेड़ने के दौरान एक जवान सुभाष कुमार के गिरने से उसका एके 47 राइफल का बट टूट गया और एक तस्कर रामकृष्ण राय भागने के दौरान गिर कर जख्मी हो गया। पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज स्थानीय सीएचसी में कराया गया। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडे ने कहा कि सूचना के आधार पर एएसआई अरुण कुमार पुरी व डीआईयू टीम के सहयोग से उक्त कार्रवाई की गयी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस दौरान नगर पंचायत सुरसंड के वार्ड 06 निवासी दिनेश बैठा के पुत्र जीतू कुमार, वार्ड 09 निवासी संजीव साह के पुत्र रौनक कुमार व थाना क्षेत्र के बखरी गांव के वार्ड 14 निवासी रामयुगल राय के पुत्र रामकृष्ण राय को गिरफ्तार किया गया। जबकि एक तस्कर नपं सुरसंड के वार्ड 16 निवासी प्रेमशंकर का पुत्र गुलशन कुमार जवानों को देखते ही बाइक व शराब छोड़कर भागने में सफल रहा। पुलिस ने शराब व चार बाइक को जब्त कर ली है। फरार हुये तस्कर की गिरफ्तारी की जायेगी। एएसआई अरुण कुमार पुरी के बयान पर एफआईआर करते हुये गिरफ्तार तीनों तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें