सीतामढ़ी डाक विभाग का अधिवेशन सम्पन्न
सीतामढ़ी में राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ का द्विवार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ। विधायक मुकेश कुमार यादव ने उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि डाक विभाग को ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करनी...
सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान संवाददाता। राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ, सीतामढ़ी प्रमंडल का द्विवार्षिक अधिवेशन प्रधान डाकघर के प्रांगण में रविवार को संपन्न हुआ। इसका उद्घाटन बाजपट्टी विधायक मुकेश कुमार यादव, राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ के सहायक राष्ट्रीय महामंत्री सह बिहार के परिमंडलीय सचिव प्रेरित कुमार, पोस्टमैन एवं एमटीएस के डिप्टी परिमंडलीय सचिव शिव शक्ति, राष्ट्रीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के परिमंडलीय सचिव महेश पासवान एवं अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया विधायक ने कहा कि बदलते दौर में डाक विभाग भी अपनी सेवाओं में निरंतर बदलाव करते हुए विभिन्न प्रकार की पुरानी एवं नवीनतम सेवाओं के माध्यम से समाज के सभी वर्गों और विशेष कर ग्रामीण क्षेत्र की जनता को गुणवत्तापूर्ण सेवा देने का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि डाकघर के बचत योजनाओं के माध्यम से समाज के सभी वर्ग विशेष कर ग्रामीण जनता छोटे निवेश के माध्यम से लाभान्वित होता है। 25 को चीफ पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय पटना के समक्ष विराट प्रदर्शन किया जाएगा और 03 मार्च को दिल्ली के जंतर मंतर पर भी विशाल प्रदर्शन किया जाएगा। 10 मार्च को पूरे देश में पोस्टकार्ड के माध्यम से सभी कर्मचारी अपने मांगों के समर्थन में लिखकर भेजेंगे और 11 मार्च को सभी उच्च अधिकारियों एवं सरकार को ईमेल के माध्यम से पूरे देश से कर्मचारी अपनी मांगों को भेजेंगे। इसके बाद भी यदि मांगे नहीं मानी गई तो 18 मार्च से पूरे देश में हड़ताल की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।