मशाल 2024 का हुआ समापन
सीतामढ़ी में तीन दिवसीय मशाल 2024 कार्यक्रम का समापन हुआ। 1055 विद्यालयों के 42717 छात्रों ने विभिन्न प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। चयनित प्रतिभागी 19 से 30 मई 2025 के बीच विभिन्न स्तरों पर अपनी प्रतिभा...

सीतामढ़ी। बच्चों के सपनों में उड़ान भरने के साथ ही तीन दिवसीय मशाल 2024 कार्यक्रम रविवार को समाप्त हो गया। जिले के 1055 मध्य उच्च एवं उच्च माध्यमिक वद्यिालय के 42717 से अधिक पंजीकृत छात्र छात्राओं ने अपने प्रतिभा विभन्नि वद्यिाएं में प्रदर्शन किया। जिला समावेशी शक्षिा समन्वयक आलोक रंजन ने बताया कि खेल विभाग एवं शक्षिा विभाग के समन्वय से मशाल 2024 कार्यक्रम वद्यिालय स्तर पर समाप्त हो गया है। वद्यिालय स्तर से चयनित प्रतिभागी 19 से 30 मई 2025 के बीच विभन्नि 297 कॉम्प्लेक्स स्तर पर अपना प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि सरकार ने वद्यिालय के पंजीयन और बैटरी टेस्ट की तिथि 7 मई तक बढ़ा दी है। पंजीकृत प्रति वद्यिालय को मशाल कार्यक्रम के लिए 5000 की राशि की स्वीकृति दे दी गई है। उल्लेखनीय है कि मशाल कार्यक्रम हेतु 896 मध्य वद्यिालय एवं 285 उच्च वद्यिालय के 2362 शारीरिक शक्षिक एवं कंप्यूटर शक्षिक को तीन दिवसीय प्रशक्षिण दिया गया था। वद्यिालय स्तर पर एथलेटक्सि में 60 मी 600 मी से 800 मी लंबी कूद,साइक्लिंग में बालक - बालिकाओं ,कबड्डी में बालक बालिकाओं,फुटबॉल में सर्फि बालक एवं वॉलीबॉल में बालक प्रतिभागी थे जन्हिोंने अपने प्रतिभा को लोगों के सामने लाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।