कार्यकर्ता विस चुनाव की तैयारी में जुट जाएं : विजय
शिवहर में लोक जनशक्ति पार्टी की बैठक हुई, जिसमें जिलाध्यक्ष विजय कुमार पांडेय की अध्यक्षता में संगठन को मजबूत करने और 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई। पार्टी के आईटी सेल के प्रदेश...
शिवहर,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लोक जनशक्ति पार्टी राम विलास के जिलाध्यक्ष विजय कुमार पांडेय की अध्यक्षता में रविवार को हुई। जिसमें संगठन को मजबूत करने तथा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक में पार्टी के आईटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष अमित सिंह रानू ने कहा कि एनडीए गठबंधन में 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में शिवहर एवं बेलसंड सीट पार्टी को मिलने की संभावना है। एैसे में पार्टी कार्यकता अभी से तैयारी करें। वैसे एनडीए गठवंधन के निर्णय के आलोक में सभी दल एकजुट होकर विधान सभा चुनाव लडेगी। पांच दलों में से जिस दल का मजबूती सबसे ज्यादा होगा उनको शिवहर -बेलसंड से टिकट दिया जाएगा। लेकिन बिहार में सभी सीटों पर हमारी तैयारी उन्होने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को शिवहर आगमन को लेकर है। वे यहां एकआम सभा को संबोधित करेंगे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिवहर जिले में पार्टी का संगठन बहुत मजबूत है। विभिन्न प्रकोष्ठों का बूथ स्तर तक कमेटी
गठित है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।