Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsJewelry and Cash Worth 30 Lakhs Stolen from Sajid Hussain s House in Runnisaidpur

घर से लाखों के आभूषण की चोरी

रुन्नीसैदपुर के चकदोनई गांव में साजिद हुसैन के घर में लाखों के आभूषण और नकद चोरी हो गए। चोरों ने तीन कमरों में चोरी की और 30 लाख के आभूषण और ढाई लाख नकद ले गए। गृहस्वामी ने स्थानीय प्रशासन को सूचित...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 22 Jan 2025 12:33 AM
share Share
Follow Us on
घर से लाखों के आभूषण की चोरी

रुन्नीसैदपुर। थाना क्षेत्र के चकदोनई गांव में जाहिद हुसैन के पुत्र साजिद हुसैन के घर में बीती रात लाखों के आभूषण एवं नकद चोरी हुई। गृहस्वामी के पुत्र मो.साजिद ने बताया सोमवार की रात में हमलोग जिस कमरे में सोए थे उसको बाहर से लॉक कर अन्य तीन रूम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। तीन पेटी एवं तीन ट्रंक में रखे 30 लाख के आभूषण एवं ढाई लाख नकद चोरी कर ली गई। सारा सामान मेरे तीन भाइयों एवं चचेरे भाई का था। साजिद ने बताया वह रोजाना के तरफ 4:00 बजे सुबह हो जाएगा तो उनका कमरा बाहर से लॉक था फिर वह फोन से कॉल कर बाहर से आदमी को बुलवाकर अपना कमरा खुलवाएं तो देखा बाँकि तीन कमरा का सारा सामान बिखरा हुआ है। नकदी एवं आभूषण चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई थी । इसकी सूचना 112 पर कॉल कर स्थानीय प्रशासन को दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें