Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsIntensive Raids to Eradicate Child Labor in Parihar One Child Rescued

परिहार में बाल श्रमिको को कराया विमुक्त

परिहार में बाल श्रम उन्मूलन के लिए प्रशासनिक टीम ने सघन जांच अभियान चलाया। इस दौरान एक बाल श्रमिक को मुक्त कराया गया। श्रम विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 25 Feb 2025 01:52 AM
share Share
Follow Us on
परिहार में बाल श्रमिको को कराया विमुक्त

परिहार। प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र में बाल श्रम उन्मूलन को लेकर प्रशासनिक टीम ने सघन जांच अभियान चलाया। इस दौरान विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई, जहां से एक बाल श्रमिक को मुक्त कराया गया। श्रम विभाग की धावा दल एवं परिहार थाना की पुलिस की संयुक्त टीम ने बाजार एवं अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सर्विस दुकान में काम कर रहे बाल श्रमिकों को विमुक्त कराया गया। अधिकारियों ने प्रतिष्ठान मालिक को कड़ी चेतावनी दी और बाल श्रम कानूनों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी स्वेता कुमारी ने कहा कि बाल श्रम उन्मूलन को लेकर प्रशासन गंभीर है और ऐसे अभियानों को लगातार जारी रखा जाएगा। उन्होंने दुकानदारों व व्यापारियों से अपील की कि वे नाबालिग बच्चों से मजदूरी न कराएं, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विमुक्त कराए गए बाल श्रमिक को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर पुनर्वास की प्रक्रिया शुरू की गई। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा कि किसी भी स्थान पर बाल श्रम की जानकारी मिलने पर तुरंत सूचना दें, ताकि बच्चों का भविष्य सुरक्षित किया जा सके। टीम में पुलिस अवर निरीक्षक संजय गुप्ता, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी स्वेता कुमारी, सुशांत कुमार, पंकज कुमार एवं प्रथम संस्था के प्रतिनिधि बीरेंद्र कुमार शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें