Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsInspection of Primary School After Roof Plaster Collapse Injures Five Children

चार सदस्ययी टीम ने सुप्पी के खड़हीया टोला प्रावि का लिया जायजा

सीतामढ़ी के सुप्पी प्रखंड क्षेत्र के प्राइमरी स्कूल में मरम्मती के दौरान प्लास्टर गिरने से पांच बच्चे घायल हो गए थे। आठ दिन बाद जिला स्तरीय अधिकारियों ने स्कूल का निरीक्षण किया। डीडीसी ने निर्देश दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 25 Feb 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on
चार सदस्ययी टीम ने सुप्पी के खड़हीया टोला प्रावि का लिया जायजा

सीतामढ़ी। सुप्पी प्रखंड क्षेत्र में मनियारी के खड़हीया टोला स्थित प्राइमरी स्कूल में मरमती के दौरान प्लास्टर गिरने से पांच बच्चे के घायल होने की घटना के आठवें दिन सोमवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम ने स्कूल का निरीक्षण किया। डीएम के आदेश पर निरीक्षण टीम में डीडीसी मनन राम, सदर एसडीओ संजीव कुमार व डीईओ प्रमोद कुमार साहु आदि अधिकारी शामिल थे। निरीक्षी अधिकारियों ने स्कूल भवन के छत के प्लास्टर के टुकड़ा गिरने के कारणों एवं स्कूल भवनों की मरम्मती कार्य स्थल भौतिक निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया गया। इस दौरान कई ग्रामीण भी मौजूद थे। वहीं निरीक्षण के दौरान स्कूल में 60 छात्रों की उपस्थिति पायी गई। मौके पर डीडीसी ने ग्रामीणों की मांग पर स्कूल भवन के छत के सभी प्लास्टर को तोड़कर इसे नये सिरे से कार्य कराने का निर्देश जेई को दिया। बताया गया है कि डीडीसी द्वारा स्कूल की जांच रिपोर्ट डीएम को दिया जाना है। मालूम हो कि 17 फरवरी को स्कूल के वर्ग कक्ष संचालन के दौरान छत का प्लास्टर गिरने से 5 बच्चे घायल हो गए थे। जिसके बाद ग्रामीणों ने बच्चों को स्कूल भेजने से इनकार कर दिया था। ग्रामीणों का आरोप था कि मरम्मती के 15 दिनों के अंदर ही छत का प्लास्टर गिर गया, ऐसे में कोई बड़ी घटना हुई होती तो क्या होता। इसलिए जब तक पूरे छत का प्लास्टर हटाया नहीं जाएगा तब तक बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे। उसके बाद तीन पूर्व हेडमास्टर मुकेश कुमार झा द्वारा स्कूल के शैक्षणिक कार्य संचालन करने के उद्देश्य से विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई थी जिसमें ग्रामीण मौजूद थे। उक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि संवेदक द्वारा कराए गए छठ के प्लास्टर को हटवा कर सोमवार से स्कूल का संचालन किया जाए। लिए गये निर्णय के अनुसार सोमवार को स्कूल में 60 से अधिक बच्चे पहुंचे थे। अधिकारियों के समक्ष वर्ग संचालन शुरु कराया गया। डीडीसी ने हेडमास्टर को नियमित रुप से बच्चों का सुरक्षित वर्ग संचालन कराने का निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें