Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsIncreasing Rush of Pilgrims to Prayagraj for Maha Kumbh Snan Amid Special Train Operations

महाकुंभ के लिए रक्सौल से आयी स्पेशल ट्रेन

सीतामढ़ी में महाकुंभ स्नान के लिए श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। महाशिवरात्रि के अवसर पर विशेष ट्रेनें चल रही हैं, जिससे यात्री रेलवे स्टेशन पर उमड़ रहे हैं। जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 25 Feb 2025 01:57 AM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ के लिए रक्सौल से आयी स्पेशल ट्रेन

सीतामढ़ी। प्रयागराज पवित्र त्रिवेणी महाकुंभ स्नान की समाप्ति जैसे -जैसे नजदीक आ रहा महाकुंभ स्नान से वंचित श्रद्धालुओं की प्रयागराज जाने की होड़ लगी हुयी है। इसके अलावे महाशिव रात्रि के अवसर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती जा रही है। लोग अपने निजी व्यवस्था से रिजर्व गाड़ी से सड़क मार्ग या फिर रेलवे के द्वारा बीते दो दिनों से स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरु किए जाने से यात्रियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। जहां रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में महाकुंभ जाने वाले रेल यात्री पहुंच रहे हैं। इसमें जिले के अलावे नेपाल सीतावर्ती क्षेत्र के यात्री भी काफी देखे जा रहे हैं। वहीं रेलवे स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन को लेकर जीआरपी, आरपीएफ के अलावे स्थानीय पुलिस गश्त करते देखी गयी। तैनात सुरक्षा बल स्टेशन परिसर में पहुंचे यात्रियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करते देखे गए । जहां समय-समय पर रेलवे के द्वारा बनाए गए कंट्रोल रुम से एनांसमेंट किया जा रहा था। सोमवार को प्रयागराज के लिए रक्सौल से भाया सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर व पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया गया है। जिसमें सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ उमड़ी हुयी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें