Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsIllegal Encroachment Cleared in Bairgania Bulldozers Remove Shops

दर्जनों दुकान पर चला बुलडोजर

बैरगनिया में पटेल चौक से अस्पताल चौक तक सड़क पर अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए अंचल प्रशासन ने बुलडोजर चलाया। दर्जनों दुकानों को तोड़ने से दुकानदारों को पांच लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। प्रशासन ने आगे...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 27 Sep 2024 12:26 AM
share Share
Follow Us on
दर्जनों दुकान पर चला बुलडोजर

बैरगनिया। शहर के पटेल चौक से अस्पताल चौक तक सड़क के जमीन पर अवैध अतिक्रमण पर गुरुवार को अंचल प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर भूमि को खाली करवा दिया है। सीतामढ़ी एसडीओ सदर के आदेश पर शहर के पटेल चौक से अस्पताल रोड के व्यस्तम सड़क पर अबैध रूप में अतिक्रमित कर बनाई गई दर्जनों दुकानों को जेसीबी के द्वारा तोड़ा गया है। सीओ सह दंडाधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि बैरगनिया पटेल चौक से अस्पताल चौक तक अवैध रूप से सड़क को अतिक्रमण कर कई झोपड़ी व पक्की दुकान बनाए गए हैं, जिससे आवागमन में काफी परेशानी हो रही थी। जिसके मद्देनजर सदर एसडीओ के आदेश पर इस सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है।उन्होंने कहा कि आगे भी अतिक्रमण हटाने को लेकर करवाई जी जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़क की जमीन का अतिक्रमण करने वाले दर्जनों अतिक्रमणकरियो को पूर्व में ही पत्र देकर अतिक्रमण हटा लेने का निर्देश दिया गया था परन्तु आदेश नहीं मानने के कारण ही जेसीवी से अतिक्रमण हटाई गई है।

अतिक्रमण हटाने की करवाई से दुकानदारों के करीब पांच लाख से अधिक के संपति की क्षति होने का अनुमान है। झोपड़ियों को तोड़ने से कई दुकानदार मायूस हैं व उनके समक्ष रोजी रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गयी है। अतिक्रमण हटाने के अभियान में सीओ के साथ जिले से पहुंचे पर्याप्त पुलिस बल, थाना के एसआई मनीता कुमारी के साथ पुलिस बल एवं एसएसबी 20 वीं वाहिनी ए-समवाय के निरीक्षक शीला मुथैया,एसआई रतनलाल के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक जवान तैनात थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें