खड़का में महावीरी झंडा को लेकर निकाली कलशयात्रा
बोखड़ा में खड़का बसंत उतरी पंचायत के नयाटोल मध्य बद्यिालय के पास रामजानकी मठ में तीन दिवसीय महावीरी झंडा समारोह की शुरुआत शुक्रवार को 351 कुंवारी कन्याओं द्वारा कलश यात्रा के साथ हुई। यात्रा में जल लेकर...

बोखड़ा। प्रखंड के खड़का बसंत उतरी पंचायत के नयाटोल मध्य बद्यिालय के समीप रामजानकी मठ के प्रांगण में तीन दिवसीय भब्य महावीरी झंडा को लेकर शुक्रवार को महावीरी झंडा समिति के तत्वाधान में शुक्रवार को 351 कुंवारी कन्याओं के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा रामजानकी मठ के समीप पोखर से जल लेकर निपनीडीह, सेरहा टोल, रोहुआ, धनकौल, गोगलक टोल,नयाटोल पंचवटी चौक व ब्रह्म स्थान होते हुए पुनः झंडा स्थल पर पहुंची। जहां पंडितों एवं पुजारियों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापित की गई। तीन दिवसीय महावीरी झंडा का आगाज शनिवार 26 अप्रैल की सुबह 10 बजे से होगा। यहां 85 फीट लम्बी बनी महावीरी झंडा के प्रत्येक खंडों में लगाई जा रही राम, लक्ष्मण व महावीर बजरंग बली समेंत अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा श्रद्धालुओं में आकर्षण का केन्द्र बनेगी, जबकि झंडा स्थल पर महावीर बजरंग बली की विशाल प्रतिमा भी दर्शकों व श्रद्धालुओं के लिए केन्द्र बनेगी। कलश यात्रा के साथ बड़ी संख्या श्रद्धालुओं एवं खिलाड़ियों ने परंपरागत झंडा गीतों के साथ जय शिव जय शिव के जयघोष हो रहे थे। कलश यात्रा के अवसर पर झंडा पूजा समिति के सोहन कुमार, मनीष कुमार, परमेंद्र कुमार यादव, केदार यादव, मुकेश कुमार के अलावा पूर्व सांसद सीताराम यादव, पूर्व बिधान पार्षद दिलीप कुमार यादव, खड़का बसंत उतरी पंचायत की मुखिया राजकुमारी देवी, समाजसेवी छोटेलाल यादव, नागेन्द्र यादव,शिवशंकर यादव, राजगीर यादव, अशोक यादव समेत काफी संख्या गणमान्य व श्रद्धालु मौजूद थे। कलश यात्रा के दौरान बिधि ब्यवस्था को लेकर बोखड़ा थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।