Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsFraud Case Filed in Runnisaidpur Victim Claims Truck Purchase Scam

ट्रक खरीदारी के नाम पर रुपये ठगने का आरोप

रुन्नीसैदपुर के बलिगढ़ गांव निवासी विजय कुमार ने रामू चौधरी के पुत्र पवन कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। विजय ने पवन को ट्रक खरीदने के लिए 15 लाख रुपये दिए, लेकिन पवन ने न तो ट्रक दिया और न ही...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीThu, 13 Feb 2025 12:04 AM
share Share
Follow Us on
ट्रक खरीदारी के नाम पर रुपये ठगने का आरोप

रुन्नीसैदपुर। थाना क्षेत्र के बलिगढ़ ग्राम निवासी युगल किशोर साह के पुत्र विजय कुमार ने एक व्यक्ति को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें उसने शिवहर जिला के तरियानी थाना अंतर्गत नरवारा किशनपुर गांव निवासी रामू चौधरी के पुत्र पवन कुमार से ट्रक खरीदने हेतु एक पैसा दिया । लेकिन पवन ने पैसा लेकर भी ट्रक नहीं दिया । दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक शिवहर जिला के तरियानी थाना अंतर्गत नरवारा किशुनपुर गांव निवासी रामू चौधरी के पुत्र पवन कुमार जो विजय कुमार गुप्ता के पूर्व परिचित हैं ने अपनी एक एलटी ट्रक पचीस लाख पचास हजार में बेचने का प्रस्ताव रखा । जिस प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए विजय कुमार गुप्ता ने अग्रिम राशि के तौर पर आठ लाख रूपए नकद दिया । इसके बाद पवन कुमार के बैंक खाते में निफ्ट के माध्यम से सात लाख रुपए दिया । इसके बाद विजय गुप्ता ने पवन कुमार को शेष राशि लेकर ट्रक देने के लिए कहा किंतु वह अनसुना करता रहा । इसके बाद विजय ने अधिवक्ता के माध्यम से पवन कुमार को एक वैधानिक सूचना डाक द्वारा भेजा । किंतु वैधानिक सूचना तामिला नहीं किए जाने पर विजय को वापस कर दिया गया । विजय ने कहा है की पवन ने एक साजिश के तहत सब्जबाग दिखाकर उससे रुपया ठग लिया । न ट्रक दिया और नहीं उसका रुपया वापस किया । बदले में उसके ऊपर जानलेवा हमला भी करवाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें