Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsFatal Accident on NH 77 Unknown Vehicle Hits Biker in Runnisaidpur

अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार की मौत

रुन्नीसैदपुर में NH 77 पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार मोहम्मद अताबुल के 30 वर्षीय पुत्र मो शरफुद्दीन को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना बसतपुर लचका पुल के निकट हुई। पुलिस ने शव को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 10 Jan 2025 12:41 AM
share Share
Follow Us on
अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार की मौत

रुन्नीसैदपुरÜ। सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर एनएच 77 पर गुरुवार की देर रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। घटना रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के बसतपुर लचका पुल के निकट हुई। टक्कर इतनी जोर की थी की बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के धरहरवा पंचायत के हनुमाननगर निवासी मोहम्मद अताबुल के 30 वर्षीय पुत्र मो शरफुद्दीन के रूप में हुई है। शरफुद्दीन अपने बाइक से घर लौट रहा था। इसी बीच अज्ञात वाहन ने रौद दिया। जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुनि सह थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने दल बल के साथ पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं इसकी सूचना परिजनों को दी गयी है। हादसे के बाद थोड़ी देर के लिए एनएच पर अफरा-तफरी मच गयी। वाहनों की कतार लगी। हालांकि पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को हटाकर सड़क पर आवागमन चालू कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें