Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsCrisis in Sitamarhi Municipality Laptop Purchase Dispute Leads to Chaos in Meeting

क्रय समिति की बैठक नहीं होने पर हंगामा

सीतामढ़ी में लैपटॉप खरीद को लेकर मेयर और उपमेयर के बीच बहस हुई। उपमेयर ने कहा कि लैपटॉप का क्रय जनहित में आवश्यक है। बैठक में स्वच्छता अभियान के लिए कई निर्णय लिए गए। बुडको के अधूरे कार्यों से परेशानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 23 Feb 2025 01:49 AM
share Share
Follow Us on
क्रय समिति की बैठक नहीं होने पर हंगामा

सीतामढ़ी। मेयर, उपमेयर व सभी 46 वार्डों को लैबटॉप उपलब्ध कराने को लेकर लैबटॉप क्रय किए जाने को लेकर जेम -पोर्टल पर निकाले गए निविदा निस्तारण को लेकर क्रय -सह -निविदा निस्तारण समिति की बैठक जैसे ही मेयर ने टाल दी कि शांत चला आ रहा शनिवार को निगम सभागार में आहुत सशक्त स्थायी समिति की बैठक में हंगामा शुरु हो गया। जहां मेयर एवं उपमेयर में काफी तू-तू , मैं -मैं देखने को मिला। उपमेयर आशुतोष कुमार ने कहा मेयर की मनमानी नहीं चलेगी। जनहित एवं सबको आवास के लिए जल्द से जल्द लैबटॉप का क्रय किया जाना आवश्यक है। मेयर अपने स्वास्थ्य में जन समस्याओं को नहीं देख रही है। जहां बैठक में अन्य विभागों के अधिकारियों के पहुंचने के बाद भी क्रय समिति की बैठक नहीं हो पायी।

स्वच्छता अभियान को लेकर लिए गए कई निर्णय:

बैठक के प्रस्तावों को रखते हुए नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पाण्डेय ने कहा कि नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग ले रही है। जिसके लिए सर्वेक्षण किया जाएगा। निगम के अच्छे स्थान एवं अंक के लिए सभी सार्वजनिक स्थान, पवित्र स्थान एवं सार्वजनिक शौचालयों को स्वच्छ दिखना आवश्यक है। इस बावत साफ-सफाई, डोर टू डोर, कचरा उठाव व कचरा प्रबंधन को सशक्त बनाने का निर्णय लिया गया। उक्त प्रस्ताव की चर्चा पर नसीम अंसारी के प्रस्ताव पर निर्णय लिया गया कि टेक्नो फैसलिटी कार्य एजेंसी को 232 मानव बल उपलब्ध कराने का कार्य आदेश निगम के द्वारा निर्गत किया गया था। जहां एजेंसी के द्वार अपने दायुत्वों का सफलता पूर्वक कार्य का निर्वहन नहीं किया जा रहा है। एजेंसी के द्वारा अंकित संख्या से कम मानव बल उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं एजेंसी के द्वारा अपने कर्मियों का कार्य के अनुरुप तथा ससमय भुगतान भी नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण आए दिन सफाई कर्मियों का कार्य बहिष्कार, हड़ताल आदि देखने को मिलता है। जिससे शहर का सफाई प्रभावित हो रहा है। इसका कोपभाजन मेयर व नगर आयुक्त को भोगना पड़ता है। सफाई कर्मी किसी के आवास पर पहुंचकर बवाल करने लगते हैं। जिसके लिए निर्गत कार्य आदेश में संसोधन करते हुए 175 अकुशल मानव बल को वापस लेने का फैसला लिया गया। वहीं स्वच्छता कर्मियों को केन्द्रीय जनकल्याण कारी योजनाओं से जोड़ने का निर्णय के साथ सभी सार्वजनिक शौचालय का जीर्णोद्धार कर उपयुक्त व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया। जिसमें गुदरी बाजार, पुराना निगम कार्यालय व रामविलाश मंदिर समेत प्रत्येक वार्ड में पार्षद के अनुशंसा पर सार्वजनिक शौचालय बनाने का निर्णय लिया गया।

बुडको के आधे-अधूरे कार्यों से आ रही परेशानी:

बैठक में सदस्यों ने बताया कि शहर में बुडको के आधे-अधूरे कार्यों के कारण परेशानी आ रही है। जहां मेयर ने सबो की राय से बुडको के अधिकारी को बैठक में बुलाने के साथ इनके विरुद्ध विभाग को लिखने का आदेश नगर आयुक्त को दिया।

एक माह के लिए सात सदस्यीय तदर्थ समिति का किया गया गठन:

बैठक में गत वर्ष जिन वार्डों में इंट का टुकरा व राविस गिराया गया। वहां सड़कों की लंबाई एवं चौड़ाई की मापी कर अनुमानित खर्च राशि का आकलन एवं वहां इंट का टुकड़ा व राविस गिराने की झंझट से मुक्ति को लेकर योजना चयन करने के लिए एक माह के लिए सात सदस्यीय तदर्थ समिति गठन करने का निर्णय लिया गया। ये समिति एक माह में अपना प्रतिवेदन सौंपेगी जिस पर बाढ़ एवं बरसात में गिराये गए इंट के टुकड़ा एवं राविश का भुगतान किया जाएगा। साथ ही इन जगहों पर योजनाओं का चयन किया जाएगा।

ढ़ाई-ढ़ाई लाख भवदेपुर बाजार एवं नगर उद्यान पार्किंग स्थल के डाक का सुरक्षित राशि निर्धारित करने का लिया गया निर्णय:

बैठक में निगम के अधिकारियों की संयुक्त टीम के द्वारा किए गए आकलन के आधार पर सबों की राय से नगर निगम के द्वारा भवदेपुर रेलवे गुमटी के पास बनाए गए बाजार एवं नगर उद्यान सीताकुंज के पास बनाए गए पार्किंग स्थल का डाक बंदोबस्ती को लेकर ढ़ाई-ढ़ाई लाख रुपया सुरक्षित डाक राशि निर्धारित करने का निर्णय लिया गया। जहां जल्द टेंडर समिति के द्वारा इन दोनों सैरातों की डाक बंदोबस्ती की जाएगी। अध्यक्षत मेयर ने रौनक जहां परवेज ने किया। मौके उपमेयर आशुतोष कुमार, नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडेय, महाप्रबंधक प्रिया भारती, नगर पार्षद अमृतेष मिश्रा, मलाइका तब्सूम, नसीम अंसारी, रेयाज अंसारी, मौसम आफरीन, अताउल्लाह रहमानी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें