Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsConstruction of RCC Bridge Delayed in Shivhar Causing Commute Issues for 200 000 Residents

तरियानी छपरा के पास आरसीसी पुल का निर्माण आधा-अधूरा, परेशानी

शिवहर जिले के बेलसंड-छतौनी पथ पर तरियानी छपरा के पास 20 करोड़ की लागत से बन रहे आरसीसी पुल का निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है। पुल के अभाव में लोगों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 23 Feb 2025 02:00 AM
share Share
Follow Us on
तरियानी छपरा के पास आरसीसी पुल का निर्माण आधा-अधूरा, परेशानी

शिवहर। जिले के बेलसंड-छतौनी पथ में तरियानी छपरा के पास क्षतिग्रस्त ईट पुल के स्थान पर करीब 20 करोड़ की लागत से बन रहे उच्चस्तरीय आरसीसी पुल का निर्माण कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है। जिस कारण लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। करीब एक वर्ष से निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन अभी तक 50 प्रतिशत भी निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। अभीतक दो पाया का भी निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। पुल का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा कराया जा रहा है। मालुम हो कि बेलसंड-छतौनी पथ में तरियानी छपरा शहीद स्मारक से उत्तर करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित ईट पुल कई वर्षो से ध्वस्त पुल ध्वस्त पड़ा हुआ है। पुल के अभाव में लोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। अन्य दिनों में तो लोग पुल के बगल में बने डायर्भसन होकर आते जाते है। वहीं बरसात के दिनों में पुल के अभाव में छह माह लोगों को आने-जाने का एकमात्र सहारा नाव रहता है। प्राय: हर वर्ष मई-जून माह के बाद बाढ़ और बरसात का पानी आ जाने के बाद इस होकर वाहनों का परिचालन ठप्प हो जाता है। इसके बाद अक्टूबर-नवम्वर माह के जल जमाव समाप्त होने तथा डायर्भसन का मरम्मत होने के बाद ही उस होकर आवागमन शुरू होता है। यह सड़क बेलसंड विधानसभा तथा जिले के तरियानी प्रखंड को सीतामढ़ी के बेलसंड अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के गांव को जोड़ने वाला यह एकमात्र सड़क है।

नहीं मिल रहा है सड़क बनने का लाभ:

बेलसंड- छतौनी पथ में तरियानी छपरा के पास पुल के आभाव में लोगों को सड़क बनने का लाभ नहीं मिल पा रहा है। पथ निर्माण विभाग द्वारा कई वर्ष पूर्व पथ निर्माण विभाग द्वारा 1836 लाख की लागत सेछतौनी- बेलसंड पथ का निर्माण कराया गया। लेकिन तरियानी छपरा के पास पुल नहीं रहने से इस सड़क का लाभ लोगों को पर्याप्त नहीं मिल पा रहा है। वर्तमान में चार पहिया वाहन सहित अन्य बड़े वाहन पुल के अभाव में मार्ग बदलकर 30 किलोमीटर दूरी तय कर रुन्नीसैदपुर गिद्धा होते हुए आती-जाती है।

दो लाख की आवादी को मिलेगा फायदा :

बेलसंड-छतौनी पथ में तरियानी छपरा के पास क्षतिग्रस्त ईट पुल के स्थान पर नए आरसीसी पुल का निर्माण होने से शिवहर-सीतामढ़ी जिले के करीब दो लाख से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा। साथ ही तरियानी के लोगों को बेलसंड तथा सीतामढ़ी आने-जाने में सुविधा हो जाएगी। यह सड़क बेलसंड विधानसभा तथा जिले के तरियानी प्रखंड को सीतामढ़ी के बेलसंड अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के गांव को जोड़ने वाला यह एकमात्र सड़क है। वर्तमान में बेलसंड-छतौनी पथ में तरियानी छपरा के पास टूटे पुल के स्थान पर पानी पार कर लोग आते जाते है। पुल के नीचे बने गड्ढे में करीब 20 फीट से अधिक पानी है। बागमती नदी का जलस्तर में वृद्धि होने पर यहां काफी तेजी से पानी का प्रवाह होता है। जिससे लोग जान जोखिम में डालकर आते-जाते हैं। इस पथ होकर प्रति दिन सैकड़ों लोगों का आना जाना होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें