Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsCBSE Class 10 and 12 Exams Begin Successfully in Sitamarhi Amid Tight Security

अंग्रेजी के आसान सवालों ने परीक्षार्थियों को दी राहत

सीतामढ़ी में शनिवार को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा शांतिपूर्वक आयोजित हुई। जिले के सभी छह केन्द्रों पर 3438 निर्धारित परीक्षार्थियों में से 3402 ने परीक्षा दी। 10वीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 16 Feb 2025 12:55 AM
share Share
Follow Us on
अंग्रेजी के आसान सवालों ने परीक्षार्थियों को दी राहत

सीतामढ़ी। जिले के छह केन्द्रों पर शनिवार को कड़ी चौकसी के बीच केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली की 10वीं व 12वीं की परीक्षा शुरु हुई। प्रथम दिन जिले के सभी केन्द्रों पर एकल पाली में शांतिपूर्वक परीक्षा आयोजित हुई। प्रथम दिन कुल निर्धारित 3438 परीक्षार्थियों की जगह 3402 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि विभिन्न केन्द्रों पर 36 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। शनिवार को 10वीं के परीक्षार्थियों का इंग्लिश लौंग्वेज एंड लिटरेचर तथा इंग्लिश कम्प्युनिकेटिव की परीक्षा हुई। इसी तरह 12वीं के परीक्षार्थियों का इंटरप्रेनरशिप की परीक्षा आयोजित की गई। हेलेंस स्कूल केन्द्र से परीक्षा देकर आए 10वीं के परीक्षार्थी आर्यन कुमार, पंकज अग्रवाल ने बताया कि इंग्लिश लौंग्वेज व लिटरेचर की परीक्षा में सिलेबस से आसान सवाल पूछे गये थे। जो आसानी से बन गया। उधर सीबीएसई परीक्षा के सिटी को-ऑडिनेटर सह एनएसडीएवी स्कूल डुमरा के प्राचार्य कुंवर सिंह ने बताया कि जिले के सभी छह केन्द्रों पर केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं व 12वीं की परीक्षा शनिवार को शांतिपूर्वक संचालित हुई। इसमें एनएसडीएवी पब्लिक स्कूल डुमरा केन्द्र पर कुल निर्धारित 618 परीक्षार्थियों में 615 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि तीन परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह डीपीएस लगमा केन्द्र पर 739 में 729 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। जबकि 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जवाहर नवोदय विद्यालय खैरवी केन्द्र पर सभी 298 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। वहीं डीएवी पब्लिक स्कूल रुन्नीसैदपुर केन्द्र पर 500 में 488, हेलेंस स्कूल डुमरा केन्द्र पर 998 में 994 परीक्षार्थी तथा केन्द्रीय विद्यालय जवाहर नगर सुतिहारा केन्द्र पर कुल 285 परीक्षार्थियों में 278 परीक्षार्थी शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें