बस ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, चालक और पुत्र घायल
सीतामढ़ी में शनिवार सुबह तेज रफ्तार बस ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे चालक गुड्डू पासवान और उसके बेटे प्रिंस कुमार घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुँचाया, लेकिन हालत गंभीर होने पर...

सीतामढ़ी। सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पथ स्थित कांटा चौक समीप शनिवार सुबह तेज रफ्तार बस ने ई रिक्शा को टक्कर मार दी। जिससे ई रिक्शा पलट गया। जिसमें ई रिक्शा का चालक व उसका बेटा दब गया। हादसे के बाद स्थानीय लोग दौड़े व ई रिक्शा को सीधा का उसमें से उसे निकाला। दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। दोनो को आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए रेफर कर दिया। परिजन उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्तीकराया है। घायल चालक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के कांटा चौक निवासी गुड्डू पासवान व उसके पुत्र प्रिंस कुमार के रुप में की गयी है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही उसपर लदा गेहूं भी सड़क फैल गया। इधर, हादसे के आक्रोशित लोगों ने बस में तोड़फोड़ भी कर दी। हालांकि हादसे के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद सड़क पर टायर जलाकर जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों ने बताया कि यहां बार-बार हादसा हो रहा है। लेकिन इसके बावजूद इसके रोकने के कोई उपाय नहीं हो रहा है। तीन घंटे तक सड़क पर लोगों ने पुलिस के खिलाप प्रदर्शन किया। वहीं सूचना पर पहुंचे भासर पुलिस पीकेट प्रभारी अनुराग कुमार ने काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित को शांत कराकर सड़क जाम हटवाया। वहीं बस व ई रिक्शा को जब्त कर लिया है।
गेहूं लेकर घर लौट रहे थे पिता-पुत्र
परिजनों ने बताया कि गुड्डू पासवान ई-रिक्शा चलाकर परिवार का गुजारा करता है। पीकेट पुलिस चौकी से तीन सौ मीटर दूरी पर सोनबरसा की तरफ से आ रही बेकाबू बस ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दिया। ई रिक्शा पर गेहूं लेकर घर आ रहा था। नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि घायल पिता और पुत्र दोनों इलाजरत है आवेदन मिलने बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।