Hindi Newsबिहार न्यूज़Septic tank was filled with water to check leakage 3 year old girl died after falling

लीकेज चेक करने के लिए सेप्टिक टैंक में भरा था पानी, 3 साल की बच्ची की गिरने से मौत

नवादा जिले के रजौली थाना इलाके में सेप्टिक टैंक में गिरने से 3 साल की बच्ची की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लीकेज चेक करने के लिए टैंक में पानी भरा था। इसी दौरान खेल-खेल में 3 साल की बच्ची के गिरने से मौत हो गई।

sandeep हिन्दुस्तान, निज प्रतिनिधि, रजौली/ नवादाFri, 7 Feb 2025 06:09 PM
share Share
Follow Us on
लीकेज चेक करने के लिए सेप्टिक टैंक में भरा था पानी, 3 साल की बच्ची की गिरने से मौत

नवादा के रजौली थाना इलाके में एक हादसे में मासूम बच्ची की मौत हो गई। गुरुवार की सुबह थाना क्षेत्र के पुरानी बस स्टैंड स्थित सती स्थान के पास घर में खेल रही तीन वर्षीय मासूम बच्ची निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में गिर गई। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका तीन वर्षीय मिठी कुमारी सती स्थान निवासी कुंदन पंडित की पुत्री थी।

बताया जाता है कि कुंदन पंडित ने घर में सेप्टिक टैंक का निर्माण कराया था। टैंक में 12 फीट पानी डालकर सेप्टिक टैंक के लीकेज को चेक करने के लिए ढक्कन को खुला छोड़ दिया गया था। इधर, उसकी तीन वर्षीया पुत्री मिठी घर में खेल रही थी। खेलते-खेलते वह टैंक में गिर गई। यह देख परिवार के सदस्य उसे बचाने के प्रयास में जुट गए। कड़ी मशक्कत के बाद उसे टैंक से बाहर निकाला गया।

ये भी पढ़ें:3 दोस्तों की मौत, ट्रक ने बीच सड़क उड़ाया, CBSE बोर्ड परीक्षा देने वाले थे

आनन-फानन में परिजन उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लेकर गए। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत की पुष्टि होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्यों के विलाप से अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया। उनका रो-रोकर बुरा हाल था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंच गई। परिवार से घटना की जानकारी ली।

अगला लेखऐप पर पढ़ें