Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsWoman Railway Employee Files FIR Against Man for Deceit and Theft

शादी का झांसा देकर महिला रेल कर्मी से बनाया संबंध

डेहरी, एक संवाददाता।सने मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया। इस बीच मेरे फोन से अपने मामा विजय कुमार को दो बार में एक लाख दस हजार रुपये और

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामSat, 26 April 2025 08:04 PM
share Share
Follow Us on
शादी का झांसा देकर महिला रेल कर्मी से बनाया संबंध

डेहरी, एक संवाददाता। सासाराम रेलवे पूछताछ काउंटर पर पदस्थापित एक महिला रेलकर्मी ने एक व्यक्ति पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने तथा स्वर्ण आभूषण व लाखों रुपया लेकर भाग जाने की प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में मोहन बिगहा निवासी महिला ने कही है कि वह वर्तमान में सासाराम रेलवे पूछताछ काउंटर पर पदस्थापित हैं। दिसंबर 2023 में पति के निधन के बाद उनके दोस्त नासरीगंज थाना क्षेत्र के हल्दी बिगहा निवासी गंगा सिंह के पुत्र गोविंदा कुमार मेरे घर आने-जाने लगे। उसके अच्छे व्यवहार से प्रभावित होकर उस पर विश्वास करने लगी। इस दौरान शादी का वादा कर उसने मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया। इस बीच मेरे फोन से अपने मामा विजय कुमार को दो बार में एक लाख दस हजार रुपये और अपने दोस्त प्रदीप कुमार के मोबाइल पर 65 हजार रुपये भेज दिया। कहा कि एक महीने में पैसा लौटा देंगे। किंतु पैसा लौटाना तो दूर और घर आना-जाना बंद कर दिया। 15 अप्रैल को जब मैं ड्यूटी में थी, तब मेरे घर पहुंचा। घर की अलमीरा में रखे सोने की दो चेन, बाली, अंगूठी और ढाई लाख रुपये लेकर फरार हो गया। जब मैं उसे खोजने उसके घर सासाराम गई तो वह गायब था। सब इंस्पेक्टर अंजलि कुमारी द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें