Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsWoman Files FIR for Harassment and Fraud in Dehri Seeks Justice

मकान बिक्री के नाम पर पैसा ठगी की प्राथमिकी

डेहरी, एक संवाददात। के नाम पर मकान खरीदने का अनुबंध शिवशंकर ओझा व गौरीशंकर ओझा के साथ चार सितंबर 24 को की थी। कुल 85

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामSat, 26 April 2025 07:44 PM
share Share
Follow Us on
मकान बिक्री के नाम पर पैसा ठगी की प्राथमिकी

डेहरी, एक संवाददात। नगर थाना क्षेत्र के पाली रोड स्थित महाराणा गली निवासी रीता देवी ने अभद्रता, पैसे गबन और मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई है। एसपी को बतायी कि 30 मार्च को ज्यादती के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने गई थी, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। कहा कि उनके पति के नाम पर मकान खरीदने का अनुबंध शिवशंकर ओझा व गौरीशंकर ओझा के साथ चार सितंबर 24 को की थी। कुल 85 लाख रुपए तय हुआ था। 18 लाख 80 हजार रुपए गौरीशंकर ओझा के बैंक खाते तथा एक लाख 20 हजार रुपए बलिराम ओझा को दिये गये। 11 सितंबर को घर में गए तो दोनों का मन बदल गया। बाद में 19 लाख रुपए का चेक दिया था। 30 मार्च को वह और उनके पति घर जा रहे थे, तभी उनके साथ अभद्रता और मारपीट की गई। कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें