पूर्व विधायक की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम
दिनारा के तेनुअज निवासी पूर्व विधायक स्व. लक्ष्मण राय की 13 वीं पुण्यतिथि पर नटवार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर उनके छोटे भाई डॉ. रामनाथ राय ने अस्पताल के बाहर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि...

दिनारा, एक संवाददाता। तेनुअज निवासी पूर्व विधायक स्व. लक्ष्मण राय की 13 वीं पुण्यतिथि पर नटवार में कार्यक्रम किया गया। आयोजन स्व. लक्ष्मण राय के छोटे भाई प्रो. राजबहादुर राय के पुत्र समाजसेवी सत्यप्रकाश राय उर्फ मनपत राय ने किया था। इस अवसर पर स्व. राय के छोटे भाई डॉ. रामनाथ राय द्वारा निर्मित हॉस्पिटल के मुख्य द्वार पर स्थित स्व. लक्ष्मण राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। वहीं नटवार बजार स्थित पूर्व विधायक के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। वक्ताओं ने पूर्व विधायक की जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके जैसा सर्वसुलभ आम जनता की सेवा के लिए समर्पित व्यक्तित्व मिलना दुर्लभ है। दिनारा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह के छोटे भाई दीनानाथ सिंह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। अध्यक्षता भलुआही निवासी सुभाष राय ने की। उन्होंने पूर्व विधायक द्वारा किए गए क्षेत्र के विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि वे विकास पुरुष थे। कहा कि उनके दिखाये गये मार्ग का अनुसरण करना और उनके अधूरे विकास कार्यों को पूरा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।