Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsTragic Drowning Incident Claims Lives of Five Children in Bandu Village

ध्यानार्थ: नौहट्टा के बांदू गांव के समीप सोन में पांच लोग डूबे, दो बचाए गए

(पेज एक के लिए प्रस्तावित) ए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के विषय में बताया जाता है कि बांदू गांव के नरेश

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामSat, 26 April 2025 08:06 PM
share Share
Follow Us on
ध्यानार्थ: नौहट्टा के बांदू गांव के समीप सोन में पांच लोग डूबे, दो बचाए गए

नौहट‌्टा, एक संवाददाता। जिले के नौहट्टा प्रखण्ड के बांदू गांव में शनिवार की शाम नहाने गए पांच बच्चे डूब गए। जिनमें से दो का शव निकाला जा चुका है। जबकि एक बच्ची की खोजबीन जारी है। ग्रामीणों द्वारा डूबते दो बच्चों को बचाया गया। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के विषय में बताया जाता है कि बांदू गांव के नरेश कहार के नवनिर्मित घर का गृह प्रवेश शुक्रवार 25 अप्रैल को था। गृहप्रवेश में कई रिश्तेदार आए थे। उन्हीं रिश्तेदारों में से पांच बच्चे पास के सोन नदी में शाम लगभग चार बजे नहाने चले गए। बताते हैं कि नहाने के क्रम में एक बच्ची गहरे पानी में चली गई व डूबने लगी। उसे बचाने में सभी बच्चे डूबने लगे। मौके पर मौजूद एक ग्रामीण ने बच्चों को डूबते देखा तो कड़ी मशक्कत के बाद दो बच्चों को निकाल पाया। तबतक ग्रामीणों ने नरेश कहार के घर घटना की जानकारी हो गई थी। बच्चों के डूबने की खबर से कोहराम मच गया। जुटे ग्रामीणों की सहायता से दो शवों को बाहर निकाला गया है। मृतकों में मनीषा कुमार 12 साल पिता अरविंद कहार जो जपला (झारखंड) की रहने वाली है। वह अपनी नानी के घर गृहप्रवेश में आई थी। रूचि कुमारी 17 साल मोहन चंद्रवंशी जो अपने जीजा के घर आई थी। वह औरंगाबाद जिले की रहने वाली है। जबकि पलक कुमारी 6 साल व मोहित कुमार 6 साल को बचाया गया है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि दिव्या कुमारी का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। मौके पर पुलिस व प्रशासन की टीम पहुंच चुकी है। बच्ची की तलाश जारी है। थानाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि दो बच्चियों का शव बरामद कर लिया गया है, तीसरे की तलाश जारी है। वहीं दो गंभीर रूप से जख्मियों का इलाज कराया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें