महिला सब इंस्पेक्टर ने साइबर थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी
डेहरी, एक संवाददाता। जिसमें एक व्यक्ति द्वारा कार मे बैठकर पहलगाम हुए आतंकी हमले को लेकर धर्म विशेष के विरुद्ध गंदी-गंदी गालियां देकर धार्मिक

डेहरी, एक संवाददाता। जम्मू काश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमला को लेकर एक धर्म विशेष के विरुद्ध इंस्टाग्राम पर गाली-गलौज करने कि प्राथमिकी साइबर थाना मे दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी मे सीसीएस एमयू प्रभारी सह महिला सब इंस्पेक्टर खुशी राज ने कहा है कि 24 अप्रैल को रात्रि मे शोशल मिडिया निगरानी के क्रम मे इंस्टाग्राम पर एक विडियो प्राप्त हुआ। जिसमें एक व्यक्ति द्वारा कार मे बैठकर पहलगाम हुए आतंकी हमले को लेकर धर्म विशेष के विरुद्ध गंदी-गंदी गालियां देकर धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। इस विडियो मे धर्म विशेष के विरुद्ध नफरत फ़ैलाने, धार्मिक भावनाओं को भड़काने, धर्म विश्वासों का अपमान करने, जान बुझकर भावनाओं को ठेस पहुंचाने एवं विभिन्न धर्मों के बीच वैमनस्यता को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे समाज मे आपसी भाईचारा अमन चैन साम्प्रदायिक सौहार्द एवं विधि व्यवस्था बिगाड़ने कि प्रबल संभावनाओ से इंकार नहीं किया जा सकता है। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर साइबर थाना के इंस्पेक्टर पूनम कुमारी के द्वारा मामले कि जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।