30 अप्रैल को न्यू स्टेडियम आयोजित होगा रोजगार मेला
(युवा पेज)जक शामिल होंगे। जिसमें निजी क्षेत्र में रोजगार के कई अवसर आवेदकों के लिए उपलब्ध रहेंगे। डीपीआरओ आशीष रंजन ने

सासाराम, नगर संवाददाता। जिले के रोजगार के लिए इच्छुक युवक/युवतियों के लिए अच्छी खबर है। रोजगार हेतु निदेशालय नियोजन एवं प्रशिक्षण पटना के निदेशानुसार अवर प्रादेशिक नियोजनालय, डालमियानगर के तत्वावधान में 30 अप्रैल को फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम में रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। जिलास्तरीय नियोजन मेला में 20-25 नियोजक शामिल होंगे। जिसमें निजी क्षेत्र में रोजगार के कई अवसर आवेदकों के लिए उपलब्ध रहेंगे। डीपीआरओ आशीष रंजन ने बताया कि रोजगार मेला में विभिन्न प्रकार के अवसर मिलेंगे। तकनीकी, गैरतकनीकी, सेल्स, मार्केटिंग, मैन्युफैक्चरिंग, लर्निंग फैसिलेटर, मोबाइलजर हेतु रोजगार के क्षेत्र में लोगो को रोजगार मिलेगा। नियोजन अपने मानदंड के आधार पर अभ्यर्थियों को चयन करेंगे और चयनित आवेदकों को साक्षात्कार के आधार पर ऑन द स्पॉट पत्र दिया जायेगा। आवेदक अपने साथ सभी प्रमाण-पत्र के साथ हीं एनसीएस निबंधन एवं पासपोर्ट साइज फोटो अवश्य साथ लाएं। आवेदकों को नियोजन मेला में एनसीएस पोर्टल पर निबंधन के सभी सुविधा मिलेगी। रोजगार मेले में बिहार सरकार के अन्य विभागों द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में स्टॉल लगाकर जानकारी भी दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।