डीएवी अदमापुर के रतन पाठक को जेईई मेंस में 97.89 प्रतिशत अंक
सासाराम, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सफलता पर निदेशक डॉ. निशा पेशिन, अजय सेहगल, विद्यालय के अध्यक्षक व सचिव, डीएवी कॉलेज प्रबंध समिति नई दिल्ली,

सासाराम, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जेईई मेंस 2025 परीक्षा में डीएवी अदमापुर के रतन पाठक ने 97.89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है। उन्होंने जेईई एडवांस(आईआईटी) के लिए आहर्ता प्राप्त किया है। उनके इस उपलब्धी पर उन्हें विद्यालय परीवार की ओर से बधाई दी गई है। वहीं उक्त परीक्षा में डीएवी अदमापुर के ही नेहाल कुमार सिंह, उत्कर्ष पंडित, शशांक शेखर, शिवानी सिंह, विनित कुमार, अभुदय सिंह, हर्ष जौहर, पियुष सिंह, विवेक सांडिलया व शालिनी सिंह को भी सफलता मिली है। उनके सफलता पर निदेशक डॉ. निशा पेशिन, अजय सेहगल, विद्यालय के अध्यक्षक व सचिव, डीएवी कॉलेज प्रबंध समिति नई दिल्ली, क्षेत्रीय अधिकारी बिहार शशिकांत झा, सहायक क्षेत्रीय अधिकारी आर रॉय, प्रधानाचार्य डॉ. बीरेंद्र कुमार आदि ने बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।