बस और ट्रैक्टर की टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल
(पेज तीन) बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। घायलों ने बताया कि वे लोग सभी नीमडिहरा गांव से मठिया गांव बरात करने के लिए गए थे

कोचस, हिन्दुस्तान टीम। शनिवार की अहले सुबह स्टेट हाईवे बाबा पेट्रोल पंप के निकट बराती से भरी बस व ट्रैक्टर की टक्कर में आधा दर्जन बस सवार बाराती घायल हो गए। घायलों में बस का चालक मेहराम अंसारी, कटियरा गांव के रवि रंजन, सुनीता कुमारी, श्याम बिहारी साह, बुद्धिमान सिंह, राधा कृष्ण, नथुनी यादव, बबन साह, सतेंद्र साह, प्रदीप लाल बताए जाते हैं। इन सभी घायलों को उपचार के लिए स्थानीय लोगों के मदद से पीएचसी में भर्ती कराया। जहां तीन लोगों का प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। घायलों ने बताया कि वे लोग सभी नीमडिहरा गांव से मठिया गांव बरात करने के लिए गए थे। लौटने के दौरान गाड़ी पेट्रोल पंप पर तेल लेने के लिए जैसे ही पहुंची। इसी बीच सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली में टक्टर हो गई। टक्कर के बाद बस का आगे का भाग क्षतिग्रस्त हो गया। घायल बस चालक मेहराम अंसारी रविरंजन व सुनीता को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर तुषार कुमार ने इलाज के बाद सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।