Hindi NewsBihar NewsSasaram News15-Year-Old Girl Commits Suicide Over Land Dispute in Sasaram

पड़ोसी ने घर छोड़ने को कहा तो मैट्रिक की छात्रा ने दे दी जान

(पेज तीन)सी द्वारा घर खाली करने की बातें कही गई थी। जिस कारण उसने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतिका कमलेश चौधरी की 15 वर्षीय

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामSat, 26 April 2025 06:31 PM
share Share
Follow Us on
पड़ोसी ने घर छोड़ने को कहा तो मैट्रिक की छात्रा ने दे दी जान

सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। नोखा थाना क्षेत्र के डंगरा टोला में मैट्रिक कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी के साथ जमीनी विवाद चल रहा था। इस कारण पड़ोसी द्वारा घर खाली करने की बातें कही गई थी। जिस कारण उसने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतिका कमलेश चौधरी की 15 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी बतायी गई है। लड़की के पिता ने पुलिस को बताया कि वे गैरमजरूआ भूमि पर मकान बनाकर काफी दिनों से रहते हैं। जबकि उनके पड़ोसी की जमीन खतियानी है। पड़ोसी द्वारा शुक्रवार शाम कहा गया था कि घर खाली कर दीजिए। जिस वक्त उसने यह बातें कही थी, तब उनकी बेटी भी मौजूद थी। देर शाम वे घर आए तो लड़की द्वारा उक्त बातें बतायी गई। लड़की ने बोली कि पापा, जब घर से ये लोग हटा देंगे तो कहां पर रहेंगे। इस कारण उसने जान दे दी। बताया जाता है कि फांसी लगाने की भनक मिलते ही परिजनों ने उसे आनन-फानन में नीचे उतार इलाज के लिए रात में ही नारायण मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। लेकिन, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शनिवार को नोखा पुलिस के सहयोग से लड़की की शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल में लाया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। लेकिन लड़की आत्महत्या क्यों की है? मामले की जांच की जा रही है। परिजनों द्वारा जमीनी विवाद की बातें कही जा रही है। लेकिन, जमीनी विवाद में लड़की आत्महत्या क्यों करेगी, इसकी जांच हो रही है। जांच के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें