Hindi Newsबिहार न्यूज़Sanjay Saraogi full profile Bihar BJP Minister Nitish cabinet five times MLA Darbhanga

कौन हैं संजय सरावगी? पांच बार से लगातार जीत रहे चुनाव, नीतीश सरकार में बने मंत्री

संजय सरावगी दरभंगा सदर से बीजेपी के पांच बार के विधायक हैं। नीतीश कैबिनेट विस्तार में उन्हें मंत्री बनाया गया है। उन्होंने मंगलवार को मैथिली भाषा में पद और गोपनीयता की शपथ ली।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 26 Feb 2025 05:29 PM
share Share
Follow Us on
कौन हैं संजय सरावगी? पांच बार से लगातार जीत रहे चुनाव, नीतीश सरकार में बने मंत्री

दरभंगा सदर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक संजय सरावगी को नीतीश कैबिनेट में जगह मिली है। चुनावी साल के दौरान बिहार में हुए कैबिनेट विस्तार में बीजेपी कोटे से 7 और मंत्री बनाए गए हैं, जिनमें संजय सरावगी भी शामिल हैं। सरावगी दरभंगा और मिथिला क्षेत्र में बीजेपी का चर्चित एवं पुराना चेहरा है। वह दरभंगा सदर विधानसभा से लगातार पांच बार से चुनाव जीतते आ रहे हैं। अब पार्टी ने मंत्री बनाकर उनका कद बढ़ा दिया है।

संजय सरावगी वैश्य समुदाय से आते हैं। व्यापारी वर्ग में उनकी अच्छी पकड़ है। 2005 में उन्होने पहली बार दरभंगा सदर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीता था। तब से वे यहां से विधायक बनते आ रहे हैं। संजय सरावगी दरभंगा के गांधी चौक के रहने वाले हैं। उनका जन्म 28 अगस्त 1969 को हुआ था। उनके पिता का नाम परमेश्वर सरावगी है।

ये भी पढ़ें:कौन हैं जीवेश मिश्रा? नीतीश सरकार में दूसरी बार मंत्री बने, मैथिली में ली शपथ

संजय सरावगी ने एमकॉम और एमबीए की पढ़ाई की है। वह छात्र जीवन से ही राजनीति से जुड़ गए। शुरुआत में वे बीजेपी के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का हिस्सा रहे। 1995 में उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली। वह मार्च 2005, नवंबर 2005, 2010, 2015 और 2020 में बीजेपी के टिकट पर दरभंगा सदर से विधायक चुने गए।

ये भी पढ़ें:कौन हैं कृष्ण कुमार मंटू? कभी जेडीयू से विधायक रहे, अब BJP कोटे से बने मंत्री

संजय सरावगी दरभंगा नगर निगम से वार्ड पार्षद भी रह चुके हैं। उनकी छवि साफ छवि के नेता की रही है। दरभंगा शहर की जनता के बीच वह चर्चित चेहरा हैं। 2018 में उन्हें विधानसभा की प्राकलन समिति का अध्यक्ष भी बनाया गया था।

(दरभंगा ब्यूरो के इनपुट के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें