Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsWife Accuses Husband of Kidnapping Their Son in Ujiarpur

पिता पर पुत्र के अपहरण का मां ने दर्ज कराया केस

उजियारपुर के मथुरापुर चांदचौर गांव में पत्नी किरण कुमारी ने अपने पति अजय कुमार साह पर 10 वर्षीय बेटे किशु राज के अपहरण का आरोप लगाया है। पति ने 20 फरवरी को बेटे का अपहरण किया, जबकि पहले भी 12 वर्षीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरMon, 24 Feb 2025 01:18 AM
share Share
Follow Us on
पिता पर पुत्र के अपहरण  का मां ने दर्ज कराया केस

उजियारपुर। उजियारपुर के मथुरापुर चांदचौर गांव से एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है। जहां एक पत्नी ने अपने ही पति पर पुत्र का अपहरण कर लेने का आरोप लगाया है। इस सम्बंध में अपहृत पुत्र की मां सह आरोपी का पत्नी किरण कुमारी के आवेदन पर उजियारपुर थाना ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है। दर्ज एफआईआर में मायके मथुरापुर चांदचौर में रह रही किरण कुमारी ने अपने ही पति वैशाली जिला स्थित महनार रोड के पहाड़पुर निवासी अजय कुमार साह पर आरोप लगाई है कि उसके पति ने विगत 20 फरवरी को उनकी 10 बर्षीय पुत्र किशु राज को ट्यूशन पढ़ने जाने के दौरान अपहरण कर लिया है। इतना ही नही आवेदिका ने पति पर इससे 4 वर्ष पूर्व प्रथम पुत्र 12 बर्षीय वृतराज का भी इसी तरह पति द्वारा कहीं छुपा दिया गया था। जिसके बाद सामाजिक दवाव पर उसे वापस सौंप दिया। आवेदिका ने पति के इस कृत से मानसिक रूप से परेशान रहने की बात बताते हुए पुलिस से जल्द पुत्र को बरामद कर लेने की गुहार लगाई है।

इधर मामले में उजियारपुर एसएचओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर बच्चे का खोजबीन के लिए घटना स्थल के समीप सीसी फुटेज को खंगाला जाने के साथ आरोपी पति के घर पर छापेमारी की गई है। उन्होंने बताया कि घटना के मूल में पति पत्नी के बीच पिछले 8 बर्ष से जारी विवाद है। उन्होंने कहा विवाद के बाद से पत्नी किरण कुमारी मायके मथुरापुर चांदचौर में रहती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें