Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsVillagers Foil Tractor Theft of Old Bricks from School in Tajpur

चोरी के ट्रैक्टर पर ईंट बेचने जा रहा चालक गिरफ्तार

ताजपुर के उमावि भेरोखड़ा स्कूल से पुरानी ईंटें चुराने के प्रयास को ग्रामीणों ने नाकाम कर दिया। अज्ञात लोग ईंटों को ट्रैक्टर पर लाद रहे थे, लेकिन ग्रामीणों ने शक होने पर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 9 Feb 2025 01:12 AM
share Share
Follow Us on
चोरी के ट्रैक्टर पर ईंट बेचने जा रहा चालक गिरफ्तार

ताजपुर। ताजपुर थाना क्षेत्र के उमावि भेरोखड़ा स्कूल में चोरी से पुराने ईंट को ट्रैक्टर पर लादने की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों ने स्कूल पर पहुंच ट्रैक्टर घेरकर पुलिस के हवाले कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की देर शाम कुछ अज्ञात लोग स्कूल के पुराने ईंट को ट्रैक्टर पर लाद रहे थे। सूचना पाकर शंका होने पर ग्रामीण स्कूल पर पहुंच ईंट लाद रहे लोगों से पूछा तो उन्होंने बताया कि स्कूल के एचएम के कहने पर वे लोग ईंट ले जा रहे थे। इसपर ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को जब्त कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस बाबत पूछे जाने पर ताजपुर थानाध्यक्ष शनि कुमार मौसम ने बताया कि स्कूल से ग्रामीणों द्वारा पुरानी ईंट लदे ट्रैक्टर को जब्त कर पुलिस के हवाले किया गया है। इस मामले में अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। छानबीन की जा रही है। आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें एचएम ने बताया कि स्कूल परिसर की सफाई करने के लिए पुराने ईंट को हटाया जा रहा था। इस मामले में एचएम से सम्पर्क करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ पाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें