प्रसूता के शव के साथ लोगों ने कल्याणपुर में किया सड़क जाम
कल्याणपुर में मो. शकील की पुत्री जीनत परवीन की प्रसव के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था, लेकिन डॉक्टर ने हालत बिगड़ने पर सदर अस्पताल रेफर किया। रास्ते में...

कल्याणपुर। क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर गांव निवासी मो. शकील की पुत्री एवं मो. आरिफ की पत्नी जीनत परवीन की शुक्रवार को मौत हो गई। परिजन के मुताबिक प्रसव कराने को लेकर जीनत को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार की सुबह भर्ती कराया था। जहां प्रसव के उपरांत बच्चा स्वस्थ हुआ वही प्रसूता की तबीयत बिगड़ने लगी। प्रसूता की तबीयत बिगड़ ते देख डॉक्टर राजाराम सिंह ने उसे सदर अस्पताल समस्तीपुर के लिए रेफर कर दिया। जहां अस्पताल पहुंचने से पूर्व रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिजन शव को लेकर शनिवार की दोपहर में समस्तीपुर दरभंगा मुख्य सड़क को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप सड़क जाम कर दिया। परिजन डॉक्टर एवं एएनएम पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। करीब 2 घंटे तक सड़क जाम रही इस दौरान कुछ लोगों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर काउंटर एवं प्रसूता वेटिंग कक्ष का शीशा क्षतिग्रस्त कर दिया। जानकारी मिलते ही थाना से दरोगा सिंपी कुमारी, कुमार राहुल राजहंस, मनोज कुमार एवं धर्मेंद्र कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं स्थानीय सरपंच दिलीप ठाकुर सहित स्थानीय लोगों के सहयोग से लोगों से वार्ता के उपरांत सड़क जाम समाप्त करवाया। इसके बाद सड़क पर आवागमन शुरू की गई। सड़क जम के कारण आम लोगों सहित राहगीरों को आवागमन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वही प्रभारी डॉ. मो. हैदर ने बताया कि प्रसूता को सीना में दर्द की शिकायत थी। स्थिति को बिगड़ती देख इलाज के लिए उसे डॉक्टर ने सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया गया था। थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि किसी पक्ष के द्वारा अब तक आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।