बाइक की ठोकर से छात्र की हुई मौत
कल्याणपुर में बुधवार शाम को एक बाइक की ठोकर से 19 वर्षीय मैट्रिक छात्र नीतीश कुमार शाह की मौत हो गई। वह सड़क पार करके दुकान जा रहा था, तभी बाइक ने उसे टक्कर मारी। बाइक चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ।...
कल्याणपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत समस्तीपुर दरभंगा मुख्य सड़क के कल्याणपुर रामपुरा हाट के समीप बुधवार की देर शाम बाइक की ठोकर से एक मैट्रिक परीक्षार्थी की मौत हो गई। वही बाइक सवार युवक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृतक छात्र की पहचान सिंधिया थाना क्षेत्र के माहे सिंघिया गाव निवासी अर्जुन शाह के पुत्र नीतीश कुमार शाह(19) के रूप में हुई। वहंी जख्मी बाइक चालक की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदाबाद गांव निवासी हरिराम साह के पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार की देर शाम परीक्षार्थी खाना का सामान लाने सड़क पार करके दुकान जा रहा था। इसी दौरान बिरसिंहपुर की ओर से कल्याणपुर की ओर आ रही एक बाइक ने उसे ठोकर मार दिया। जिससे परीक्षार्थी सहित बाइक चालक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसके बाद दोनों जख्मी को पुलिस की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां गंभीर स्थिति देख उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही परीक्षार्थी ने दम तोड़ दी। थाना अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया की घटना के बाद मृतक परीक्षार्थी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया है। वहीं बाइक को जब्त कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।