Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsStudents Awarded for Cultural Excellence During Durga Puja Celebrations

छात्र व छात्राएं किए गए सम्मानित

विभूतिपुर में दुर्गा पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अव्वल आने वाले छात्रों को सोमवार को पुरस्कृत किया गया। शिक्षक राजाराम महतो की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में 30 छात्रों को सम्मानित...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरMon, 14 Oct 2024 11:54 PM
share Share
Follow Us on
छात्र व छात्राएं किए गए सम्मानित

विभूतिपुर। दुर्गा पूजा के अवसर पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अव्वल आने वाले छात्र व छात्राओं को सोमवार को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन शिक्षक राजाराम महतो ने की। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को सम्मानित करना गौरव की बात है। समारोह में अतिथियों ने तनुजा, शांभवी, संगम, सचिन कुमार, सुष्मिता, सुषमा, रूबी कुमारी, राजन, रागिनी, दीपमाला, रोशनी, सोनाक्षी, सपना, माया, मयंक, आयुष, मुस्कान, अनु, संजू, रिया व चुन्नी सहित तीन दर्जन अन्य छात्रों को कलम कॉपी और टॉफी देकर पुरस्कृत किया। इस क्रम में दुर्गा पूजा समिति माधोपुर अध्यक्ष अरुण कुमार राय, पैक्स अध्यक्ष रवींद्र कुमार सहित सभी को चादर और माला से सम्मानित किया गया। मौके पर अक्स समस्तीपुरी, शायर दिवाकर दिव्यंक, व्यवस्थापक जितेन्द्र कुमार, प्राचार्य शोभा कुमारी, शिक्षिका कल्पना कुमारी, शिक्षक प्रवीण कुमार, संतोष कुमार, शिक्षिका फूल कुमारी, शिक्षक अमरेश कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें