Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsSamastipur s Mayor Urges Railway to Address Growing Waste in City Market

रेलवे की जमीन पर कचरे का ढेर, फैल रहा प्रदूषण

समस्तीपुर में नगर निगम स्वच्छता अभियान चला रहा है, लेकिन शहर के बाजार में रेलवे परिसर में कूड़ा जमा हो रहा है। स्थानीय लोगों ने सफाई कर्मियों की असफलता पर सवाल उठाए हैं। मेयर अनिता राम ने रेलवे को कूड़ा...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरMon, 24 Feb 2025 01:12 AM
share Share
Follow Us on
रेलवे की जमीन पर कचरे का ढेर, फैल रहा प्रदूषण

समस्तीपुर। एक ओर नगर निगम शहर के बेहतर स्वच्छता रैंकिंग लाने के लिए स्वक्षता अभियान चला रहा है, वहीं बीच शहर के बाजार में रेलवे के खाली परिसर में काफी समय से जमा कूड़ा का बड़ा अंबार है। इससे शहर में प्रदूषण फैल रहा है। स्टेशन रोड बाजार के लोगों का कहना है कि स्टेशन रोड में दैनिक रूप से जमा होने वाला कूड़ा को उठाने के लिए नगर निगम के सफाई कर्मी सफाई वाहन लेकर आते हैं। वे लोग स्टेशन रोड के किनारे जमा कूड़ा तो उठाते हैं लेकिन बाजार से सटे दक्षिण रेलवे परिसर में कूड़ा कभी नहीं उठता है। कूड़ा बढ़ता ही जा रहा है।

उनका सवाल है कि ऐसी सफाई से क्या फायदा, जब बाजार के अंदर कूड़ा जमा ही हो और इस गंदगी से आम लोगों को काफी दिक्कत हो। नगर निगम, समस्तीपुर की मेयर अनिता राम ने महीनों पहले समस्तीपुर के डीआरएम को यहां से कूड़ा उठवाने के लिए पत्र लिखा था, जिस पर अभी तक पहल नहीं हुई है। इस बारे में जब मेयर से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्होंने बहुत पहले डीआरएम को पत्र लिखा था। अभी तक पत्र पर कार्रवाई नहीं की गई है। दोबारा डीआरएम को वह पत्र लिखेंगी।

मेयर का कहना है, कि नगर निगम पूरे शहर में सफाई कराता है और बीच शहर में ही इस तरह से कूड़ा जमा रहने पर इस सफाई का कोई मतलब नहीं रहेगा। पूरा शहर नगर निगम के अधीन है। स्टेशन रोड में नगर निगम नियमित सफाई कराता है। स्टेशन रोड बाजार से दक्षिण खाली जगह में कूड़ा लगातार डंप हो रहा है।

स्टेशन रोड में रेलवे परिसर में कूड़ा के भारी जमाव पर उन्होंने आपत्ति करते हुए रेलवे प्रशासन को कड़ा पत्र लिखा है। उन्होंने शहर की स्वच्छता के मद्देनजर रेलवे से कहा है कि रेलवे कार्य योजना बना कर इस समस्या को दूर करे। उनके पत्र पर रेलवे ने पहल भी की है और रेलवे से एक नोडल अधिकारी भी इसको लेकर भेजा गया था। कूड़ा को हटाना ही होगा।

-केडी प्रोज्जवल, नगर आयुक्त,

शहर के बेहतर रैंकिंग को लेकर रेलवे हर संभव मदद करेगा। नगर निगम की ओर से कोई पत्राचार की जानकारी मेरे संज्ञान में नही है। मैं इसे देखवा लेता हूं।

-विनय श्रीवास्तव, डीआरएम समस्तीपुर मंडल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें