Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsRPF Hero Saves Nepali Passenger s Life at Samastipur Junction

कुंभ स्नान को जा रहे नेपाली यात्री की आरपीएफ ने बचाई जान

समस्तीपुर में आरपीएफ जवान ने एक नेपाली यात्री रामकिशन यादव की जान बचाई। यात्री कुंभ स्नान के लिए जा रहा था जब उसकी तबीयत बिगड़ गई। आरपीएफ आरक्षी राजेश कुमार ने उसे कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 23 Feb 2025 02:33 AM
share Share
Follow Us on
कुंभ स्नान को जा रहे नेपाली यात्री की आरपीएफ ने बचाई जान

समस्तीपुर। आरपीएफ जवान ने समस्तीपुर जंक्शन पर अपनी तत्परता से एक नेपाली यात्री की जान बचायी। उक्त नेपाली यात्री कुंभ स्नान करने को लेकर प्रयागराज जा रहा था। आरपीएफ आरक्षी ने उक्त यात्री को कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया जिससे उस नेपाली यात्री की जान बच सकी। इसको लेकर उक्त आरपीएफ आरक्षी को डीआरएम विनय श्रीवास्तव के द्वारा पांच हजार रुपये नगद देकर सम्मानित भी किया गया। बताया गया है कि वह नेपाली यात्री जयनगर से झूसी जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन में सवार था। समस्तीपुर जंक्शन के फ्लेटफॉर्म संख्या- 1 से अपने निर्धारित समय रात के 10 बजकर 25 मिनट पर उक्त ट्रेन खुली। ट्रेन खुलने के बाद ही चेन पुलिंग के बाद ट्रेन खड़ी हो गई। जिसके बाद वहां ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ आरक्षी राजेश कुमार और आरक्षी वाटर कैरियर लखन सिंह ने तत्काल कोच को अटेंड किया। वहां पहुंच कर उन्होंने देखा कि एक यात्री के मुंह से झाग निकल रहा था। जिसके बाद आरक्षी ने बिना समय गवाएं उस बीमार यात्री को अपने कंधे पर उठाकर रेलवे अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है। बीमार यात्री की पहचान रामकिशन यादव के रूप में हुई है। वह नेपाल का रहने वाले बताये गये है। उसके परिजन भी नेपाल से समस्तीपुर पहुंच रेल पुलिस का धन्यवाद दिया है। इधर डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि यात्रा के दौरान एक यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। इस दौरान वहां ड्यूटी पर तैनात जवान ने तत्परता दिखाते हुए उसे अपने कंधे पर उठाकर रेलवे अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया था। दोनों रेल जवान के इस उत्कृष्ट कार्य को लेकर उसे प्रोत्साहित करने के लिए पांच हजार रुपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है। डीआरएम का कहना है भारतीय रेल और समस्तीपुर रेल मंडल हमेशा से यात्री सेवा और सुरक्षा को लेकर तत्पर रहती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें