आर्थिक रूप से कमजोर परिवारो के लिए संजीवनी बन रही है शहनाई टीम
पूसा की शहनाई टीम संजीवनी आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों की शादी में 70 प्रतिशत तक खर्च उठाकर मदद कर रही है। यह टीम 2010 से काम कर रही है और हर साल अपनी जमा पूंजी से सहायता करती है। टीम के...

पूसा। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारो में लड़की की शादी बड़ी चुनौतियां हैं। एैसे परिवारो में बेटियों की शादी समारोह के बाद उधार व कर्ज देने वालों का दबाब परिवार वालो को सताने लगता है। एैसे परिवारो के लिए पूसा रोड(वैनी) की शहनाई टीम संजीवनी का कार्य कर रही है। यह एैसे चिन्हित परिवार की बेटियों की शादी मेंं 70 प्रतिशत तक खर्च का बोझ अपने उपर ले सहयोग में जुट जाते हैं। इससे परिवार के लोग काफी राहत महसूस करते हैं। टीम के सदस्यो ने यह सिलसिला वर्ष 2010 से शुरू कर रखा है। हर साल अपनी जमा पूंजी को एकत्रित कर वैसी मुंहबोली बहनो की शादी में खर्च करते हैं। इस टीम के लीडर फिजियोथैरेपिस्ट डॉ.नीरज कुमार है। जो अपने अन्य सहयोगियों की मदद से राशि एकत्रित कर असहाय परिवारो को सहयोग करते हैं। टीम से जुड़े राजीव शर्मा की मानें तो इससे काफी खुशी मिलती हैं। उन्होंने इस टीम से जुड़ने का अद्भूत तरीका अपनाया है। कोई भी व्यक्ति अपनी श्रद्धा से एक रूपये का भी सामान देकर इस टीम से जुड़ सकता है। इस संदर्भ में डॉ.नीरज ने बताया कि वे अपनी कमाई का कुछ हिस्सा एैसे सहयोग के लिए वे अलग जमा करते हैं। उसके बाद परिवार को चिन्हित कर टीम के अन्य सदस्यो की मदद से निस्वार्थ भाव से शादी समारोह में खर्च व अन्य सहयोग करते हैं। सहयोग से मिलने वाला आर्शिवाद व परिवार वालो की मुस्कुराहट काफी सुकुन पहुंचाती है। उन्होंने अन्य लोगों से भी एैसे कार्यो के लिए आगे आने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।