Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsProtests Erupt in Tajpur Over Rising Road Accidents and Traffic Jam Issues

भारी वाहनों पर रोक की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

ताजपुर में भाकपा माले ने सड़क हादसों और जानलेवा जाम के मुद्दे पर प्रदर्शन किया। नेता सुरेंद्र सिंह ने कहा कि ताजपुर में हर दिन सड़क हादसे होते हैं, जिससे लोग बाजार आने से डर रहे हैं। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरMon, 10 Feb 2025 02:30 AM
share Share
Follow Us on
भारी वाहनों पर रोक की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

ताजपुर। ताजपुर में बढ़ते सड़क हादसे एवं जानलेवा जाम से बाजार को मुक्ति दिलाने की मांग को लेकर भाकपा माले ने रविवार को एलकेवीडी कालेज मैदान से जुलूस निकालकर थाना चौक पर सभा आयोजित किया। सभा को संबोधित करते हुए भाकपा-माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र सिंह ने कहा कि नगर-प्रखंड क्षेत्र में शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता है जब सड़क हादसे में हताहत की खबर न हो। उन्होंने कहा कि ताजपुर का जाम जानलेवा है। जाम के डर से लोग बाजार आने से कतराने लगे हैं। ताजपुर-बख्तियारपुर फोर लेन सड़क एवं भारत माला निर्माणाधीन सड़क परियोजना में काफी संख्या में हाईवा, ट्रेक्टर आदि चांदनी चौक, राजधानी चौक होते हुए ताजपुर-पूसा रोड से गुजरने के कारण सड़क जाम के साथ ही सड़क हादसे में बेतहाशा वृद्धि हुई है। जिला कमेटी सदस्य आसिफ होदा ने सभा को संबोधित करते हुए ताजपुर-पूसा रोड- रहीमाबाद होते हुए नेशनल हाईवे तक एवं मोतीपुर बाईपास को तत्काल बनाने, सुबह 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक बाजार क्षेत्र में व्यवसायिक वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग की। प्रखंड कमेटी सदस्य मो. एजाज ने 16 फरवरी को ताजपुर जनता मैदान में आशा, कुरियर, रसोईया, सेविका-सहायिका स्कीम वर्कर्स के कन्वेंशन को बड़ी भागीदारी से सफल बनाने एवं 2 मार्च को पटना के गांधी मैदान में बदलो बिहार महाजुटान रैली में बड़ी भागीदारी दिलाकर सफल बनाने की अपील की। मौके पर मुकेश कुमार गुप्ता, मनोज साह, नौशाद तौहीदी, मोखालिस तौहीदी, आइसा के मो. साकिब परवेज, अरशद कमाल बबलू, कलीम परवेज, मो. कयूम, मो. रैयाम, मो. सलमान, मो. शकील, वाहीद होदा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें