Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsPolice Conducts Security Check at Hotels in Dalsingsarai Ahead of PM Modi s Visit

दलसिंहसराय में पुलिस ने होटलों में ली तलाशी

दलसिंहसराय में, एनएच 28 के पास स्थित आवासीय होटलों की शनिवार को थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम ने पुलिस बल के साथ जांच की। सुरक्षा के मद्देनजर, कोई संदिग्ध गतिविधि या अवैध सामान नहीं मिला। पुलिस विदेशियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 23 Feb 2025 03:24 AM
share Share
Follow Us on
दलसिंहसराय में पुलिस ने होटलों में ली तलाशी

दलसिंहसराय। दलसिंहसराय शहर के एनएच 28 के पास स्थित आवासीय होटलों की शनिवार को थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर मो. इरशाद आलम ने पुलिस बल के साथ जांच की। जांच के क्रम में होटलों से कोई संदिग्ध व्यक्ति या अवैध सामान नहीं मिला। बताया गया कि 24 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी के भागलपुर दौरा के मद्देनजर सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एनएच-28 के किनारे बस स्टैंड, सरदारगंज चौक एवं बल्लोचक में पुलिस ने जांच की। निर्देश के आलोक में पुलिस की होटलों पर नजर है तथा सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जा रहा है। इसके तहत होटलों में ठहरे विदेशी नागरिकों, किसी आपराधिक गतिविधि या असंवैधानिक वस्तुओं पर विशेष नजर रखी जा रही है। बताया गया है कि किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई करने का आदेश है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें