Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsPolice Arrests Multiple Suspects in Kalyanpur for Assault and Arms Act Violations

आर्म्स एक्ट का आरोपी गिरफ्तार

कल्याणपुर में पुलिस ने आर्म्स एक्ट के आरोपी दीपक कुमार पासवान को गिरफ्तार किया। सरायरंजन में ओम प्रकाश सिंह ने पांच लोगों के खिलाफ मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई। चकमेहसी में दो आरोपितों को गिरफ्तार...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरFri, 21 Feb 2025 02:43 AM
share Share
Follow Us on
आर्म्स एक्ट का आरोपी गिरफ्तार

कल्याणपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत को लहूआरा गांव से गुरुवार को पुलिस ने आर्म्स एक्ट के आरोपी दीपक कुमार पासवान उर्फ मच्छर को गिरफ्तार कर लिया। एसआई सिंपी कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ के उपरांत आगे की कार्रवाई की जा रही है। मारपीट में प्राथमिकी, पांच लोग आरोपित

सरायरंजन। थाना क्षेत्र के रायपुर बुजुर्ग में आपसी विवाद को लेकर मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना में घायल ओम प्रकाश सिंह ने सरायरंजन थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें गांव के ही पांच लोगों को आरोपित किया है। जिसमें अकलू पासवान, विवेक पासवान, विकास पासवान समेत दो अन्य लोगों के नाम शामिल हैं।

ट्रैफिक डीएसपी ने चलाया चेकिंग अभियान

कल्याणपुर। ट्रैफिक डीएसपी आशीष राज ने गुरुवार को कल्याणपुर चौक दुर्गा मंदिर के समीप बाहन जांच किया। इस दौरान उन्होंने बगैर हेलमेट के बाइक चालकों को जांच के दौरान हेलमेट पहानाकर चालान काटा। इस दौरान बगैर हेलमेट के एक पुलिसकर्मी को भी चालान काटा गया। मौके पर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा, अपर थाना अध्यक्ष दीपक कुमार झा आदि पुलिस बल मौजूद थे।

मारपीट मामले का दो आरोपित गिरफ्तार

चकमेहसी। चकमेहसी पुलिस ने एसआई रामनाथ राय के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के मालीनगर पंचायत के ध्रुबगामा गांव में छापेमारी कर मारपीट मामले के दो आरोपी को उसके घर से दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी में मालीनगर पंचायत के वार्ड 11 ध्रुबगामा गांव का चंद्रशेखर राम व मुस्कान कुमार शामिल है। थाना अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने बताया की गिरफ्तार दोनो आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें