Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsPolice Arrests Liquor Smuggler with 118 Liters of Alcohol in Sarairanjan

118 लीटर शराब के साथ धंधेबाज हुआ गिरफ्तार

सरायरंजन में पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक शराब के धंधेबाज को गिरफ्तार किया। आरोपी दीपक कुमार के पास से 118 लीटर शराब बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि यह शराब गांव के श्रवण कुमार से लाई गई थी। पुलिस ने मामले...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 22 Jan 2025 01:08 AM
share Share
Follow Us on
118 लीटर शराब के साथ धंधेबाज हुआ गिरफ्तार

सरायरंजन। नौआचक से मंगलवार दोपहर पुलिस ने गुप्त सूचना पर 118 लीटर शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान गांव के ही मनोज राय के पुत्र दीपक कुमार के रूप में की गई है। सरायरंजन थानाध्यक्ष प्रताप कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि नौआचक में काफी मात्रा में बिक्री के लिए शराब रखी गई है। इसके आलोक में पुलिस ने छापेमारी की। तलाशी में ढैंचा के खेत से पांच कार्टन में 205 बोतलों में पैक 118. 115 लीटर शराब बरामद हुई। सभी बोतलों के रैपर पर फॉर सेल इन ओनली पंजाबी लिखा था। पुलिस वाहन को आते देख वहां से एक युवक भागने लगा, जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया। उसकी पहचान गांव के ही मनोज राय के पुत्र दीपक कुमार के रूप में की गई। पूछताछ के दौरान धराए युवक ने बताया कि इस शराब को उसने गांव के ही जगबंधु राय के पुत्र श्रवण कुमार के यहां से लाया है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें