24 घंटे में लूट का खुलासा, एक धराया
वारिसनगर में सीएसपी संचालक के यहां हुई लूट का खुलासा हुआ है। पुलिस ने गुडू कुमार को गिरफ्तार किया, उसके पास से 37 हजार रुपए, लूट में प्रयुक्त बाइक और मोबाइल बरामद हुए हैं। घटना में घायल पूर्व मुखिया...
वारिसनगर। वारिसनगर थाना क्षेत्र में सीएसपी संचालक के यहां हुई लूट व पूर्व मुखिया के गोली मारकर जख्मी मामले में पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है। त्वरित कार्रवाई करते हुऐ एक बदमाश को लूटकांड में प्रयुक्त बाइक व पैसा के साथ गिरफ्तार की। डीएसपी टू विजय महतो ने प्रेस को बताया कि पुलिस टीम ने कपूरीग्राम थाना क्षेत्र के आधारपुर गांव के देवनारायण सिंह के पुत्र गुडू कुमार को लूट के 37 हजार रुपए, प्रयुक्त बाइक व एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है। जबकि घटना में शामिल अन्य तीन बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। डीएसपी ने बताया कि टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी में वारिसनगर के थानाध्यक्ष निरंजन कुमार, डीआईयू शाखा के प्रभारी पूजन कुमार, अमित कुमार, वारिसनगर थाना के अपर थानाध्यक्ष शशि शंकर कुमार, रविकांत रवि, खुशबु कुमारी, रितु पासवान, पीटीसी अरविंद कुमार, सिपाही अमर कुमार, नीरज कुमार व उत्तम कुमार ने बेहतर कार्य किया है।
बता दे कि 6 फरबरी की शाम कुसैया गांव के वार्ड पांच में सीएसपी संचालक कौशल कुमार के यहां पिस्टल की नॉक पर अस्सी हजार का लूट किया था व भागने के दौरान जब पूर्व मुखिया देबू राय पकड़ने का प्रयास किया तो गोली मारकर जख्मी कर दिया था। गोली पूर्व मुखिया के जांघ में लगी थी। जिनका अभी उपचार चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।