Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsMass Marriage Event for 51 Underprivileged Girls Planned on Shivratri in Husainipur

51 जोड़ी सामूहिक विवाह कराने का लिया गया संकल्प

हुसैनीपुर में आदर्श सामूहिक विवाह संघ की बैठक हुई, जिसमें शिवरात्रि पर 51 गरीब कन्याओं के सामूहिक विवाह का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम की सफलता के लिए रणनीति तैयार की जा रही है, जिसमें कम से कम पांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 27 April 2025 02:34 AM
share Share
Follow Us on
51 जोड़ी सामूहिक विवाह कराने का लिया गया संकल्प

मोरवा। प्रखंड के हुसैनीपुर में आदर्श सामूहिक विवाह संघ की बैठक शनिवार को हुई। इसमें आगामी शिवरात्रि पर 51 जोड़ी गरीब कन्याओं के सामूहिक आदर्श विवाह कराने का संकल्प लिया गया। अध्यक्षता करते हुए ओमप्रकाश हरिओम ने कहा कि कार्यक्रम की सफलता के लिए रणनीति तैयार की जा रही है। कार्यक्रम में कम से कम पांच लाख लोगों की सहभागिता होगी इसको ध्यान में रखकर तैयारी की जा रही है। मौके पर गायिका मैथिली ठाकुर के सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी पर भी विचार विमर्श किया गया। मौके पर बलराम सिंह, लखन सिंह कुशवाहा, बालो चौधरी, जुगल किशोर सिंह, मनोहर प्रसाद सिंह, राजेश कुमार सिंह, सतीश प्रसाद सिंह, उदय शंकर शर्मा, सियाराम झा, सुशील जायसवाल, आशुतोष कुमार, कृष्ण नंदन शर्मा, भूषण कुमार, सुशांत शांडिल्य, रामउपेग सहनी, संजय कुमार सिंह, रवि कुमार, राजीव रंजन, उदय झा, नवीन कुमार, वासुदेव सिंह, सुबोध कुमार मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें