Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsMahatma Local Committee Meeting Held in Ujiarpur to Strengthen Farmers Union

सीपीएम नेताओं ने आम बजट को बताया जन विरोधी

उजियारपुर में माकपा लोकल कमेटी की बैठक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में किसान सभा और खेतिहर मजदूर यूनियन के कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत बनाने की अपील की गई। इसके बाद योगी चौक...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 16 Feb 2025 11:59 PM
share Share
Follow Us on
सीपीएम नेताओं ने आम  बजट को बताया जन विरोधी

उजियारपुर, निज संवाददाता। माकपा लोकल कमेटी की बैठक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में रविवार को गावपुर में आयोजित की गई। जिला मंत्री के रामाश्रय महत्व के पर्यवेक्षण में आयोजित बैठक में किसान सभा और खेतिहर मजदूर यूनियन के कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत बनाने की अपील की गई। बैठक की समाप्ति के बाद सरकार के द्वारा पेश की गई बजट के खिलाफ योगी चौक पर प्रतिरोध मार्च निकाला गया। जिसकी अध्यक्षता अवधेश कुमार मिश्रा ने किया। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि 2025 का जो बजट पेश की है वह जन विरोधी है। मौके पर अंचल मंत्री उपेंद्र राय, दिनेश पासवान, राम नारायण भगत, रामाकांत प्रसाद यादव, रामविलास सहनी, कुंवर प्रसाद सहनी, जगदीश महतो, मनोज कुमार राय, उपेंद्र दास, ललित पासवान, राम विनोद शर्मा, राम लखन राय, प्रदीप राय, रामकुमार सिंह, विंदेश्वर सिंह आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें