Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsLearning Festival Celebrates Creativity and Innovation in Education

लर्निंग फेस्टिवल से बच्चों में विकास

विभूतिपुर के मवि चकहबीब में क्षमतालय फाउंडेशन द्वारा लर्निंग फेस्टिवल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व एचएम अरुण कुमार झा ने की। मुख्य अतिथि चांद मुसाफिर और अभिनेता अमिय कश्यप ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 23 Feb 2025 03:51 AM
share Share
Follow Us on
लर्निंग फेस्टिवल से बच्चों में विकास

विभूतिपुर। प्रखंड के मवि चकहबीब में क्षमतालय फाउंडेशन द्वारा संचालित लर्निंग फेस्टिवल शनिवार को पूर्व एचएम अरुण कुमार झा की अध्यक्षता में हुआ। संचालन शिक्षक संजय कुमार वासु ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चांद मुसाफिर एवं विशिष्ट अतिथि अभिनेता अमिय कश्यप ने फीता काटकर उदघाटन किया। स्वागत भाषण प्रधानाध्यापक संजीत कुमार ने की। वहीं वक्ताओं ने लर्निंग फेस्टिवल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे छात्रों के रचनात्मक गुण में विकास होगा। मौके पर क्षमतालय फाउंडेशन के सदस्य श्रवण कुमार, गुंजन कुमार, सौरभ कुमार, शशि कुमार, राहुल कुमार एवं करण कुमार के द्वारा बच्चों में सृजनात्मकता, कलात्मकता एवं शिक्षा में नवाचार का अद्भुत संगम बनाने के कार्य को सराहना किया। मौके पर प्रधानाध्यापक मो. मोजाहिद हुसैन, कपिलदेव प्रसाद सिंह, विद्यालय के शिक्षक दीपक कुमार सिंह, राम कुमार पाल, शिक्षिका तृप्ति कुमारी आदि मौजूद थे। वही कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न विद्यालयों से उपस्थित सभी प्रधानाध्यापको, अतिथियों को विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें